नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्व. सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में यूथ क्रिकेट क्लब होशंगाबाद ने रिलायंस क्रिकेट क्लब इटारसी को आउट राइट पारी और 72 रन से पराजित किया।
मानसेवी सचिव प्रदीप सिंह तोमर ने बताया एमपीसीए मैदान पर प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार काे खेला गया। रिलायंस क्लब इटारसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। रिलायंस क्लब की टीम 53 रन पर ऑलआउट हाे गई।
यूथ क्लब के नमन प्रजापति ने चार, सुमित पटेल और गौतम रघुवंशी ने 2-2 विकेट लिए। यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियाें ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जिसमें रितेश गोडके ने 45, गौतम रघुवंशी ने 64, अखिल निगोटे ने 53 रन बनाए। रिलायंस क्लब इटारसी की टीम अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी करते हुए 74 रन पर फिर ऑल आउट हो गई।
प्रतिद्वंदी टीम के बाॅलर गौतम रघुवंशी ने पांच, सुमित पटेल ने दो विकेट लिए। इटारसी की टीम के दाेनाें पारी के रन मिलाकर यूथ क्रिकेट क्लब की पारी से कम रहे।
इस तरह आउट राइट पारी से टीम ने 72 रन से मैच जिताकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज सुबह 9. 30 बजे से एमपीसीए के मैदान पर नर्मदा क्रिकेट अकादमी होशंगाबाद और यूथ क्रिकेट क्लब होशंगाबाद के बीच खेला जाएगा।
Comment Now