Sunday, 25th May 2025

इनकम टैक्स की कार्रवाई:विज्ञापन कंपनी व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर पर रेड; कांग्रेस सरकार में मिला था करोड़ों का कांट्रेक्ट

Fri, Nov 6, 2020 6:35 PM

  • बताया जाता है कि कांग्रेस सरकार में विज्ञापन का ठेका मिला था
  • भोपाल के साथ ही रायपुर में भी छापे की कार्रवाई बताई जा रही
 

भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र मालवीय नगर में व्यापक इंटरप्राइजेज पर आय से अधिक संपत्ति मामले में शुक्रवार को इनकम टैक्स ने रेड की। आईटी ने कंपनी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के रायपुर समेत अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की है।

कांग्रेस के करीबी कंपनी के मालिक
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सरकार में कंपनी को करोड़ों का एडवरटाइजमेंट का काम मिला था। इसके पहले भी मुकेश एक अन्य कंपनी के साथ काम कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में भी एडवरटाइजमेंट का काम कर चुके हैं। अब बताया जाता है कि कमलनाथ सरकार बनने के बाद कमलनाथ के करीबी के साथ पूरे प्रदेश में एडवरटाइजमेंट का काम किया था। कार्रवाई जारी है। अभी तक अधिकारियों ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery