विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर छातापुर निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार नीरज कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार को लेकर रतनपुरा पहुंचकर केंद्रीय गृह-राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मतदाताओं से वोट मांगा।
हालांकि, केंद्रीय मंत्री के आने की सूचना पर आनन-फानन में रतनपुरा पंचायत के मध्य विद्यालय गढ़ोवा बहुअरवा के मैदान में हेलीपैड की व्यवस्था की गई। जहां केंद्रीय मंत्री के आने से पूर्व सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर वीरपुर एएसपी रामानंद कुमार कौशल ने जिले और अनुमंडल के विभिन्न थानों से मंगाए गए पुलिस बलों को उनके कार्य का जिम्मा सौंपा। हैलीपेड, मंच, महिलाओं की भीड़ और बाहरी सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की गई। मंत्री नित्यानंद राय ने नीरज कुमार सिंह के लिए वोट मांगते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के सभी एमएलए में से छातापुर विधानसभा के विधायक अपने कार्यक्षेत्र में सबसे अग्रणी रहे हैं। बिहार में विपक्ष के राजद नेता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पति-पत्नी की सरकार ने 15 वर्षों में 98 हजार को नौकरी दी।
उसी 98 हजार में किसी की जमीन गयी तो किसी की जायदाद गयी, किसी के पैसे ले गए। इसमें भी 10 लाख लोगों को भी धोखा मिला। वहीं इन 15 वर्षों में नीतीश की एनडीए सरकार ने साढ़े छह लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया। किसान सलाहकार, टोला सेवक, विकास मित्र, ममता की नियुक्ति, जीविका की दीदियों की नियुक्ति जैसे पंचायत में रोजगार का सृजन कर एनडीए की सरकार ने हर पंचायत में लोगों को और रोजगार देने की योजना है।
अब हिंदी माध्यम से भी होगी मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई
एनडीए की सरकार में सुशासन की व्यवस्था बनी। अब उद्योग धंधे लगने शुरू हुए हैं। बिहार में आज इतने मेधावी छात्र हैं लेकिन मेडिकल इंजीनियरिंग में कंप्लीट नहीं कर पाते हैं। क्योंकि उनकी पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में होती है। हमारी सरकार बिहार में मेधावी छात्रों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब हिंदी माध्यम में होगी। संविधान से धारा 370 को समाप्त कर दिया गया। तभी से देश आतंकवादी का समाप्त हो रहा है। और तेजी से देश का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा की सुरक्षा एवं आतंकवाद समाप्त करने की जिम्मेवारी बिहार के बेटे को दिया है। आतंकवादियों को समाप्त करने का कार्य सिर्फ बिहार के बेटे ने किया है।
हमारी सरकार इस बार पांच लाख लोगों को देगी रोजगार
आने वाले समय में हमारी सरकार एक लाख स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति कर 5 लाख लोगों को रोजगार देगी। आत्मनिर्भर भारत के तहत प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। उसमें आत्मनिर्भर बिहार भी है।जहां चार प्रकार की क्रांति से रोजगार बढ़ेगा। होगा। औद्योगिक क्रांति, श्वेत क्रांति, नीली क्रांति, कृषि क्रांति के तहत देश और राज्य दोनों ही विकसित होगा।
Comment Now