Saturday, 24th May 2025

मरवाही उपचुनाव Live:शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी; 7 घंटे में दोपहर 3 बजे तक 59.05 प्रतिशत वोटिंग, महिलाएं मतदान में आगे

Tue, Nov 3, 2020 10:33 PM

  • 1.90 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग, 286 मतदान केंद्र बनाए गए
  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग सहित अन्य व्यवस्था
 

छत्तीसगढ़ मरवाही उपचुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। कुछ स्थानों पर ईवीएम जरूर खराब हुई, लेकिन उसे बदल दिया गया। अपराह्न 3 बजे तक 59.05 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में ही है। मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता है। ऐसे में संभावना है कि पिछली बार से ज्यादा मतदान होगा। शाम 6 बजे तक वोटिंग का समय है।

मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान बूथ पर आने वाले हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग कर उसे मास्क दिया जा रहा है।
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस दौरान बूथ पर आने वाले हर मतदाता की थर्मल स्कैनिंग कर उसे मास्क दिया जा रहा है।
भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह पोर्ते के बागी हुए परिवार ने गिरवर बूथ पर किया मतदान।
भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह पोर्ते के बागी हुए परिवार ने गिरवर बूथ पर किया मतदान।

मतदान अपडेट

  • दोपहर एक बजे तक 41.46 फीसदी मतदान हो चुका है। इससे पहले सुबह 11 बजे तक 21.52 फीसदी और 9 बजे तक एक घंटे में 2.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।
  • पेंड्रा के खैरझिटी में ईवीएम खराब होने से मतदान रुका। मतदाताओं में नारागजी।
  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाने का असर दिख रहा है। कांग्रेस मरवाही सीट पर दर्ज करेगी जीत। कार्यकर्ताओं को जोगी परिवार के खिलाफ नहीं बोलने के निर्देश।
  • भाजपा के पूर्व विधायक भंवर सिंह पोर्ते के बागी हुए परिवार ने गिरवर बूथ पर किया मतदान। पूर्व विधायक की बेटी अर्चना पोर्ते सहित बागी शंकर कंवर और अन्य लोग मतदान करने के लिए पहुंचे।
  • कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने डोंगरिया में बने मतदान बूथ पर परिवार सहित वोट डाला। अब तक इस बूथ पर 50 फीसदी मतदान हो चुका है।
मरवाही उपचुनाव के दौरान गिरवर में बनाए गए पोलिंग बूथ में मतदान के बाद अंगुली में लगी स्याही दिखाता एक वोटर। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महिला मतदाताओं की लाइन लगी है।
मरवाही उपचुनाव के दौरान गिरवर में बनाए गए पोलिंग बूथ में मतदान के बाद अंगुली में लगी स्याही दिखाता एक वोटर। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ महिला मतदाताओं की लाइन लगी है।

मतदाता सुबह 6.30 बजे से ही लाइन में लग गए थे। वहीं मतदान शुरू होने के एक घंटे के दौरान ही ईवीएम में गड़बड़ियां भी सामने आने लगी थीं। पेंड्रा के पतगंवा उपकेंद्र और बूथ 143 पर ईवीएम खराब होने के बाद उसे बदला गया है। बचरवार में भी ईवीएम बदली गई। इस बीच मरवाही के बूथ 146 से हंगामे की शिकायतें मिल रही हैं। जवानों ने मौके पर स्थिति को संभाला।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव मतदान से पहले नागेश्वरी मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव मतदान से पहले नागेश्वरी मंदिर और दुर्गा मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने अंडे की लटकेनि खुर्द बूथ में पत्नी और परिवार सहित मतदान किया।
भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने अंडे की लटकेनि खुर्द बूथ में पत्नी और परिवार सहित मतदान किया।

मतदान अपडेट

- कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव पहुंचे मंदिर में दर्शन करने। उन्होंने नागेश्वरी और दुर्गा मंदिर में पूजन किया। इसके बाद कुम्हरी प्राथमिक पाठशाला मतदान केन्द्र 49 में मतदान किया।

- भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने अंडे की लटकेनि खुर्द बूथ में पत्नी सहित मतदान किया।

गोरखपुर में बूथ क्रमांक 24 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, इस दौरान लोग अलग-अलग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
गोरखपुर में बूथ क्रमांक 24 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, इस दौरान लोग अलग-अलग लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
 

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से खाली हुई है सीट

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई इस मरवाही सीट का दावेदार कौन होगा, इसका फैसला जनता करेगी। चुनाव के इस मैदान में 8 उम्मीदवार हैं, लेकिन सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के ही बीच है। खास बात यह है कि पहली बार मरवाही के इस चुनाव मैदान में जोगी परिवार नहीं है, ना ही उनका कोई उम्मीदवार है। हालांकि भाजपा के समर्थन देने से मुकाबला रोचक हो गया है।

यह उम्मीदवार चुनाव मैदान में, मुख्य मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच

उम्मीदवार पार्टी
डॉ. गंभीर सिंह भाजपा
डॉ. केके ध्रुव कांग्रेस
उर्मिला मार्को राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
रितु पेन्द्राम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
पुष्पा कोर्चे अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
वीर सिंह नागेष भारतीय ट्राइबल पार्टी
लक्ष्मण पोर्ते भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी
सोनमति सलाम निर्दलीय
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर बूथ पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है। सेमरा में 2 बूथ बनाए गए हैं। मतदान कर्मचारी वोटिंग शुरू होने से पहले खुद को सैनिटाइज कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर बूथ पर सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था की गई है। सेमरा में 2 बूथ बनाए गए हैं। मतदान कर्मचारी वोटिंग शुरू होने से पहले खुद को सैनिटाइज कर रहे हैं।

1.90 लाख से ज्यादा मतदाता, 286 मतदान केंद्र

  • मरवाही में कुल मतदाता : 1,90, 907
  • पुरूष मतदाताओं की संख्या : 93,733
  • महिला मतदाताओं की संख्या : 97,267
  • थर्ड जेंडर मतदाता : 4
  • कुल मतदान केंद्र : 286
  • मुख्य मतदान केंद्र : 237
  • सहायक मतदान केंद्र : 49
  • मतदान केंद्रों की सुरक्षा : एक हजार जवान, 2 बटालियन सीआरपीएफ, बाकी जिला पुलिस बल

मरवाही उपचुनाव से जुड़ी खास बातें

  • कोरोना संक्रमण के चलते बूथ के बाहर ही मतदाता की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है।
  • मरवाही उपचुनाव पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए हो रहा है।
  • पहली बार इस चुनाव में जोगी परिवार से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है।
  • जोगी परिवार के आदिवासी होने का मुद्दा भी पूरे चुनाव के दौरान छाया रहा।
  • छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का जाति विवाद के कारण नामांकन निरस्त हुआ।
  • इस चुनाव के मतदान से पहले ही जोगी कांग्रेस में फूट पड़ी और दो पूर्व विधायकों ने कांग्रेस का समर्थन कर दिया।
  • चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को हो रहा है। जबकि 10 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery