बिलासपुर पुलिस ने शनिवार शाम हुए किसान के अपहरण मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस केस में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बिल्हा क्षेत्र में किसान का शनिवार की शाम अपहरण कर लिया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने ग्राम बिटकुली निवासी अशोक कुमार कुर्रे को किडनैप किया था। पेशे से किसान अशोक को अपहरणकर्ताओं ने शराब पीने चलने की बात में उलझाया और अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए।
पूछताछ जारी
किडनेपर्स की गाड़ी पचपेड़ी इलाके जंगल की तरफ गई। इसके बाद अशोक के भाई के पास एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारा बड़ा भाई मेरे कब्जे में है अगर सही सलामत चाहते हो तो 50 हजार रुपए लेकर पचपेड़ी जंगल की तरफ आ जाओ नहीं तो तुम्हारे भाई को बिहार ले जाकर मार डालेंगे। इसकी सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी। एसपी ने एक टीम गठित की और मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए टीम जंगल में छापा मारने पहुंची। पुलिस को देख सभी आरोपी भाग रहे थे। अब सभी से पूछताछ जारी है। इस केस में और भी खुलासे हो सकते हैं।
Comment Now