Sunday, 25th May 2025

सांवेर चुनाव:कांग्रेस का आरोप - भाजपा कार्यकर्ता बांट रहे थे घर-घर साड़ी, 46 साड़ी जब्त करवाई

Mon, Nov 2, 2020 10:32 PM

प्रचार खत्म होने के साथ ही अब आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कैलोद हाला क्षेत्र में चार भाजपा कार्यकर्ता (एक महिला सहित तीन लोग) घर-घर में साड़ी बांट रहे थे। वे बाइक से साड़ी लेकर आए। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा, जब हमारे कार्यकर्ताओं ने रोका तो वे लोग घबरा गए। बोले, हम तो यहीं के हैं। कहीं कोई साड़ी नहीं है। जब पैकेट खोलकर दिखाने को कहा तो वे भाग गए।

साड़ियां बटने की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी।
साड़ियां बटने की सूचना पर बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेसी।

बाकलीवाल ने कहा कि हमने पैकेट में रखी करीब 46 साड़ियां जब्त करवाई। पुलिस को भी मौके पर बुलवाया। बाकलीवाल ने कहा कि कई घरों तक साड़ी-नारियल पहुंच भी गया था। उन्होंने कहा, भाजपा में हार का डर है। वह मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रलोभन पर उतर आई। लेकिन मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है वे गद्दारों को इस चुनाव में सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा भाजपा में हार का डर है। वे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रलोभन पर उतर आई। हालांकि, मतदाताओं ने अपना मन बना लिया है वे गद्दारों को इस चुनाव में सबक सिखाएगी।

कांग्रेसियों ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि भाजपा कार्यकर्ता एक काॅलोनी में साड़ी बांट रहे हैं। इस पर हम वहां पहुंचे और साड़ियां बांटते हुए लाेगों को पकड़ा। साड़ी के साथ पोस्टर में थे, जिसमें सिलावट के साथ सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के फोटो लगे हुए थे। हमने आपत्ति ली तो रहवासियों ने बताया कि भाजपा वाले ये बांट रहे हैं। मामले में हमने साड़ियों की जब्त करवाते हुए चुनाव आयोग और पुलिस से शिकायत की है। कांग्रेसियों सिलावट के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है।

71 लाख से ज्यादा की राशि नकद पकड़ी

अब तक एसआईटी और पुलिस टीम के चेकिंग में 71 लाख रुपए पकड़ाए जा चुके हैं। इसमें सबसे बड़ी कार्रवाई बाणगंगा में इटारसी के सराफा कारोबारी मोहन सोनी की रही थी, जिसमें पुलिस को उसकी कार से 50 लाख 90 हजार रुपए नगद मिले थे। हालांकि वह यह रुपए जेवर खरीदी के लिए लाना बता रहा था। लेकिन कार्रवाई सांवेर क्षेत्र में रुपए ले जाने के दौरान हुई थी। इस राशि को इनकम टैक्स को दिया है। इसके अलावा खुड़ैल इलाके में दो युवकों को कार में 10 लाख कैश के साथ पकड़ा था। वहीं, शेष छोटी अन्य कार्रवाई मिलाकर अब तक एसआईटी व पुलिस 71 लाख से ज्यादा की राशि कैश पकड़ चुकी है। इधर आबकारी विभाग ने पिछले एक महीने में सांवेर विधानसभा क्षेत्र से 5.61 लाख की शराब पकड़ी है। प्रशासन के पास भी एक-दूसरे पर शराब बंटवाने, साडियां व अन्य कपड़े बांटने, नकदी देने, भोजन-भंडारे कराने जैसी 100 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी है।

50 हजार से अधिक नकदी लेकर चलने वालों को साथ में दस्तावेज रखना जरूरी

उधर, सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार की सीमा रविवार शाम खत्म हो गई है, इसी के साथ फ्लाइंग स्क्वॉयड और सर्विलेंस टीम के माध्यम से सतर्कता बढ़ा दी है। सांवेर क्षेत्र में 50 हजार से अधिक नकदी लेकर चलने वालों को इसके संबंध में सभी दस्तावेज, प्रमाण लेकर चलने होंगे, नहीं तो राशि को जब्त किया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery