अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत के रोहानी बाबा जिले में रविवार रात हुए बम ब्लास्ट में सरकार समर्थित विद्रोही गुट के दो सदस्यों की मौत हो हो गई। दो अन्य जख्मी हुए हैं। इस हमले के पीछे आतंकी संगठन तालिबान हो सकता है।
तोलो न्यूज के मुताबिक, अभी तक किसी आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच, सोमवार सुबह काबुल के ख्वाजा सब्ज पोश इलाके में हुए बम धमाके में भी दो लोग जख्मी हुए हैं। इनमें एक आम नागरिक और दूसरा सुरक्षा बल का जवान है।
15 दिन पहले भी कार में धमाका हुआ था
अफगानिस्तान के पश्चिमी गोर प्रांत की राजधानी फिरोज कोहा में 18 अक्टूबर को एक कार में धमाका हुआ था। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। धमाके से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। यह एक आत्मघाती हमला था। गोर प्रांत में तालिबान अक्सर हमले करता है।
Comment Now