विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए उज्जैन जिले की तीनों तहसीलों में मौजूद शराब की आठ दुकानों को 48 घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, 10 नवंबर को (मतगणना) के दिन भी ये दुकानें बंद रहेंगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले की फतेहाबाद, पंथपिपलई, तराना तहसील की पाट, बड़नगर की आंजनाखेड़ी, आमला, बड़गारा, जस्साखेड़ी व लोहारिया स्थित देशी-विदेशी शराब दुकानें उपचुनाव वाले जिले इन्दौर, आगर और धार की सीमा से तीन किलोमीटर क्षेत्र हैं। यहां की शराब दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
Comment Now