मध्यप्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्यस्तरीय संयुक्त काउंसलिंग नीट यूजी 2020 के लिए एडवाइजरी व संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग चार राउंड में होगी। एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए पहला राउंड 1 नवंबर से शुरू होगा। इस राउंड में छात्र-छात्राएं काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से 1 से 10 नवंबर तक नीट यूजी 2020 की मेरिट के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। दूसरा राउंड 5 दिसंबर से और पहला मॉपअप राउंड 14 दिसंबर से होगा।
29 दिसंबर से खाली सीटों के लिए कॉलेज लेवल एडमिशन प्रक्रिया आयोजित होगी। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज में उपलब्ध सभी स्टेट कोटे की सीटें, जिसमें प्राइवेट कॉलेजों में उपलब्ध एनआरआई कोटे की सीटें भी शामिल हैं, इन सभी में राज्यस्तरीय नीट यूजी काउंसलिंग के माध्यम से ही एडमिशन दिया जएगा।
छात्र किसी भी प्रकार का संशय होने पर ई-मेल mpugpgcounselling@gmail.com पर समस्या भेजकर निराकरण करा सकते हैं। पहले चरण की काउंसलिंग में सिर्फ मध्यप्रदेश के निवासी छात्र ही च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।
पहले राउंड में कब, क्या होगा
Comment Now