सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मरीज को 28 अक्टूबर को बंसल अस्पताल लाया गया था। सिर में गंभीर चोट थी, ऑपरेशन की जरूरत थी। कोरोना समेत दूसरी जांचें की गई तो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला। उनको ब्रेन हेमरेज के साथ ही सिर की हड्डी में फ्रेक्चर और सिर में दूसरी गंभीर चोटें भी थीं। सिर में खून के थक्के भी जम गए थे। सूजन बढ़ने की ब्रेन और सिर के फ्रेक्चर के कारण सूजन बढ़ गई थी।
ऐसे में तत्काल ऑपरेशन की जरूरत थी। ऐसे में उनको तत्काल डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया। यहां डॉ. नितिन गर्ग और डॉ. दीपक जैन ने सिस्टर पूनम, लता, दीपक और संतोष के साथ मिलकर सर्जरी की। 6 घंटे चली इस जटिल सर्जरी के दौरान डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ ने सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट पहनी हुई थी। अगले दिन किए गए सीटी स्कैन में पता चला कि मरीज के ब्रेन और सिर की सूजन कम हुई है।
वेंटिलेटर पर है मरीज
मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसके ब्रेन की रिकवरी के लिए डॉ. अमित गुप्ता और डॉ. अश्विनी मल्होत्रा सतत निगरानी कर रहे हैं।
Comment Now