Sunday, 25th May 2025

कोरोना अपडेट:प्रदेश में एक दिन में 15 मौत; भोपाल में एसीएस सुलेमान सहित 203 नए संक्रमित

Thu, Oct 29, 2020 6:07 PM

  • भोपाल में मरीजों की संख्या हुई 25392, रिवकरी रेट 86.90
  • प्रदेश में 788 नए मरीज मिलने से संख्या बढ़कर 169271 हो गई
 

अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मोहम्मद सुलेमान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसीएस सहित बुधवार को 203 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25392 हो गई हैं। एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई। अब तक 499 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। बुधवार को 166 मरीज ठीक हुए। अब तक 22068 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में शहर का रिवकरी रेट बढ़ते हुए 86.90 हो गया है।

प्रदेश में एक दिन में 15 मौत : प्रदेश में 788 नए मरीज मिले। इसके साथ ही अब संख्या बढ़कर 169271 हो गई। बुधवार को 15 मरीजों की मौत हुई और 1032 ठीक हुए हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery