Saturday, 24th May 2025

कश्मीर में एनकाउंटर:पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, हिजबुल के दूसरे आतंकी ने सरेंडर किया

Tue, Oct 27, 2020 5:05 PM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। वहीं, दूसरे ने सरेंडर कर दिया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि जिस आतंकी ने सरेंडर किया था, वह हाल ही में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। उसकी पहचान पुलवामा के गुलशनपुरा इलाके के साकिब अकबर वजा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, उसने पंजाब के पटियाला से बी-टेक किया है। कश्मीर जोन पुलिस ने सरेंडर का एक वीडियो भी ट्वीट किया।

 

इससे पहले श्रीनगर के चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया था- सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की विशेष सूचना मिली। इस आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकानों को घेरा, उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

 

हाल ही में एक आतंकी ने सरेंडर किया था

हाल ही में बडगाम जिले में एक आतंकी ने सेना के सामने सरेंडर किया था। इस घटना का सेना ने वीडियो जारी किया था। वीडियो में सेना के अफसर आतंकवादी कहते दिखाई दे रहे हैं कि बेटा डरो मत, गलतियां होती हैं। आतंकवादी का नाम जहांगीर अहमद भट था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery