बमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर मतदाता जागरुकता के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित, प्रेरित एवं जागरूक करने मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया बताई जा रही है। बमोरी क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं का जेंडर रेशो कम है और महिलाओं की मतदान में भागीदारी कम है, वहां विशेष रूप से मतदान करने के लिए प्रतिदिन जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम बमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पिपरोदा केशराज, इमझरा, मगराना, कुन्दोल, उकावद, दोषपुर में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन मास्टर ट्रेनर नरेश कश्यप द्वारा किया जाकर अनिवार्यत: मतदान करने मतदाताओं को प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि मशीन के माध्यम मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से होती है। इस संबंध में व्याप्त शंकाओं और अफवाहों पर कतई ध्यान नहीं देना चाहिए। चुनाव में युवा और नवीन मतदाताओं की सहभागिता के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
Comment Now