दशहरे के दिन शहर में नवरात्रि महोत्सव के दौरान झांकियों की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। रविवार रात से सोमवार दोपहर तक शहर में लगी बड़ी झांकियों की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शहर के कैंट क्षेत्र में स्थित सिंगवासा तालाब में चलता रहा।शहर की बड़ी प्रतिमाओं में से एक जयस्तंभ चौराहे की मां काली की प्रतिमा,तैलाया मोहल्ले में लगी झांकी की प्रतिमा व कॉलोनियों में लगी बड़ी झांकियों की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान बड़े जुलूस में लाेग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इन जुलूसों में युवक-युवतियों सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरूष शामिल हुए।वहीं सिंगवासा तालाब पर भी विसर्जन के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर पुलिस बल के साथ नगरपालिका,होमगार्ड के जवान और राजस्व विभाग का अमला भी तैनात था।जो यहां झांकियों को विसर्जन के लिए बनाई गई जगह पर ही विसर्जन करने में लगे हुए थे।
Comment Now