मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अन्य स्थानों से भी मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली है।
पुलिस के अनुसार सिर्वी मोहल्ले में रहने वाले राहुल पिता हीरालाल चौधरी की मोटरसाइकिल इसी साल 28 जून को चोरी हो गई थी। उसने पेटलावद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करण पिता मोहन सिंगाड़ (39) निवासी दूधी को रूपगढ़ रोड हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से राहुल की मोटरसाइकिल (एमपी-45-एमएच-1292) बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में थाना राणापुर के बाबा डुंगर पहाड़ी से एक मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने उसके बताए स्थान से मोटरसाइकिल बरामद की। कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय रावत, प्रधान आरक्षक दिनेश, कृष्णा (थाना रायपुरिया), आरक्षक विनोद, (रायपुरिया) का सहयोग रहा।
Comment Now