चार बार लगातार सफाई में नंबर 1 इंदौर अब स्वच्छता के पंच की राह पर बढ़ रहा है। लोगों को सफाई जागरूकता का संदेश देने के लिए नगर निगम ने शनिवार से 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत 9000 सफाईकर्मियों के साथ 4500 से ज्यादा अफसर-कर्मचारियों ने ढाई घंटे लगातार झाड़ू लगाकर की।
शनिवार सुबह 7.30 से 10 बजे तक 9000 सफाईकर्मियों के अलावा 4500 से ज्यादा अफसर, कर्मचारियों में अपर आयुक्त, उपायुक्त, सिटी इंजीनियर, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, सहायक आयुक्त, राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर, सहायक बिल कलेक्टर, निगम के दरोगा, अधीक्षक, सीनियर क्लर्क, बेलदार सभी ने एक साथ सफाई अभियान में श्रमदान किया। सफाई पखवाड़े को लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा पहले हम स्वयं अपने-अपने रहवास क्षेत्र या कार्य क्षेत्र के आसपास सफाई करें, ताकि नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता आए।
स्वयं सहायता समूहों के 600 प्रतिनिधि भी तैयार
निगम मुख्यालय व जोनल कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों और एनजीओ के लगभग 600 प्रतिनिधियों ने श्रमदान किया। अफसरों ने रोड की सफाई, लिटर किपिंग, लिटरबिन, घास आदि की सफाई की। अभियान के तहत महूनाका चौराहा, रणजीत हनुमान रोड, फूटी कोठी चौराहा, चंदननगर, गंगवाल बस स्टैंड रोड, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, सुखदेव नगर, सुखदेव नगर एक्सटेंशन, एयरपोर्ट रोड, 60 फीट रोड, शिक्षक नगर, किला मैदान रोड, 15वीं बटालियन रोड, वृंदावन कॉलोनी, मरीमाता, रामबाग चौराहा, एमजी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाया गया।
Comment Now