Sunday, 25th May 2025

उपचुनाव की महाभारत:मुरैना जिले में मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री, चंबल में बाढ़ आई तो नाथ यहां के किसानों का दुख दर्द बांटने तक नहीं आए : शिवराज

Sun, Oct 25, 2020 5:41 PM

  • भूरिया का भाजपा प्रत्याशी के बारे में आपत्तिजनक बयान
  • कांतिलाल बोले- अभी उसने ससुर को छोड़ा, अब पति को ना छोड़ दे, ध्यान रखना
 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अंबाह की चुनावी सभा में कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा- कमलनाथ को चंबल से क्या लेना-देना। अगर ऐसा नहीं होता तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद वे चंबल एक्सप्रेस-वे को ठंडे बस्ते में नहीं डालते। जब चंबल में भीषण बाढ़ आई तो कमलनाथ भी मुरैना जिले में रहने वाले किसानों का दुख-दर्द बांटने तक नहीं आए। शेष|पेज 5 पर

सीएम ने कहा कि 2018 के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को बहुमत तो दिया लेकिन अंतर सिर्फ तीन-चार सीटों का था। हमसे चार-पांच निर्दलीयों ने भी कहा लेकिन हमने सरकार नहीं बनाई। अगर सत्ता का लालची होता तो 2018 में कमलनाथ सीएम नहीं होते। उनकी पार्टी ही अपने ही अंर्तकलह से सड़क पर आ गई। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर की प्रतिष्ठा की दुहाई देते हुए कहा कि आप देख लेना-कोई चूक न हो जाए।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि कमलेश व गिर्राज पहली बार विधायक बने थे, हो सकता है कि इनसे कुछ गलतियां हुई हों। इन्हें अपना बच्चा समझकर माफ कर दीजिए। अगर दोबारा विधायक बनकर यह गलती करेंगे तो मैं इनके साथ नहीं, आपके साथ खड़ा होऊंगा।

शिवराज ने 15 साल का हिसाब नहीं दिया, जनता फिर सबक सिखाएगी : कमलनाथ

भास्कर न्यूज | मुरैना/मेहगांव. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मेहगांव और मुरैना की चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- शिवराज ने 15 साल का हिसाब नहीं दिया, इसलिए जनता ने उन्हें घर बैठाकर कांग्रेस को 2018 में बहुमत दिया। उपचुनाव में फिर जनता उन्हें सबक सिखाएगी। शिवराज ने हमें ऐसा मप्र सौंपा था, जो महिला अपराध, किसानों की आत्महत्या व बेरोजगारी में नंबर एक था। शेष|पेज 5 पर

हमें 15 में से सिर्फ 11 महीने काम करने के लिए मिले। जिसमें हमने किसानों की कर्ज माफी की, लेकिन भाजपा चिल्लाती रही कि हमने कर्ज माफ नहीं किया, बाद में इन्हें विधानसभा में स्वीकार करना पड़ा कि 27 लाख किसानों के कर्ज माफ हुए हैं।

उन्होंने कहा- 2018 में चंबल के लोगों ने वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाई, लेकिन भाजपाइयों ने नोट की दम पर सरकार को गिरा दिया। चंबल के लोग गर्मजोश हैं, इनके खून में गर्मी है। यह सब-कुछ बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन गद्दारी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व सीएम ने मेहगांव में कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो चंबल घाटी के शहीदों की याद में मेहगांव में शहीद स्मारक बनाएंगे।

भूरिया का भाजपा प्रत्याशी के बारे में आपत्तिजनक बयानः अभी उसने ससुर को छोड़ा, अब पति को ना छोड़ दे, ध्यान रखना

आदिवासी बहुल क्षेत्र धुलकोट के बोरी बुजुर्ग में शनिवार चुनावी सभा में कांग्रेस विधायक कातिलाल भूरिया ने भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा- अभी उसने अपने ससुर को छोड़ दिया है, अब वह पति को ना छोड़ दे ध्यान रखना बड़े बाबा। सभा में भाजपा प्रत्याशी के ससुर मोतीराम कास्डेकर को मंच पर बैठाकर साफा बांध सम्मान किया।

मंत्री भूरिया ने कहा ये- है वो दादा। इसकी बहू है सुमित्रा। उसे ससुर की सेवा करना थी, लेकिन वह 35 करोड़ में बिक गई। आदिवासी कभी बिकता नहीं। दादा उसके पति को कड़क कर देने का। बोलना कि उसको घर से नहीं निकलने देना का। कोई भरोसा नहीं, क्योंकि भाजपा कहती है राम नाम जपना और पराया माल हमारा।

पटवारी ने कहा- क्या कमलनाथ की हत्या करना चाहती है भाजपा?
इधर मंत्री गिर्राज पर कमलनाथ के खिलाफ धमकी भरा बयान देने पर केस दर्ज
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया व बिके हुए लोगों के साथ सौदे से मप्र के लोकतंत्र को तार-तार कर सत्ता पर काबिज होने के बाद हिंसा व धमकी पर उतर आई है। शनिवार को बड़वाह विधायक सचिन बिरला के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- शिवराज सरकार में मंत्री गिर्राज दंडोतिया का कहना है कमलनाथ अगर दिमनी में कोई ऐसी बात कर देते तो वह यहां से जिंदा नहीं जाते।

दंडोतिया ने जो वक्तव्य दिया वह ज्योतिरादित्य व शिवराज की शह पर दिया। शिवराज स्पष्ट करें क्या भाजपा कमलनाथ की हत्या करना चाहती है? मांधाता विधानसभा क्षेत्र के मूंदी की सभा में उन्होंने कहा- भाजपा ने बैंगलुरु में बिकाऊ विधायकों की खरीदी-बिक्री के लिए मंडी लगाई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery