ग्राम कोलेन्द्रा में छह वर्षीय सेजल श्रीवास पिता हेमंत श्रीवास की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को दोपहर करीब 11 बजे सेजल अपनी मां और अपने छोटे भाई के साथ गांव में ही ठाकुरटोला रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि पर्व में ज्योति स्थापित की है वहां पूजा करने के लिए गई हुई थी। मां अन्य बच्चों के साथ सेजल को खेलने छोड़कर पूजा करने चले गई। खेलते-खेलते सेजल बाड़ी के तरफ चली गई। परिजन का अनुमान है कि कुएं से लगकर नींबू का पौधा है, तोड़ने के लिए कुएं में चढ़ी होगी और संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिर गई। पूजा करने के बाद बच्ची की मां वापस आई तो बच्चा नहीं था। बच्चे घर चले गए होंगे समझकर खोजबीन नहीं की। मां जब घर पहुंची तो बच्ची नहीं मिली। गांव में खोजबीन के बाद परिजन ने बच्ची के गुम हो जाने की रिपोर्ट मोहारा पुलिस चौकी में दर्ज कराया। पुलिस ने पहले तो अपहरण मानकर खोजबीन शुरू की। कुएं के भीतर बच्ची का शव बरामद हुआ। कांटा डालकर शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
Comment Now