हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल इंडिया) अपनी रिपोर्ट कार्ड के साथ तैयार हैं। टेलीविजन शो के मेकर्स के लिए ये टीआरपी लिस्ट बहुत महत्वपूर्ण होती है जिससे उन्हें पता चलता हैं कि दर्शक उनके शो को अपना रहे हैं या नहीं। बता दें, सलमान खान होस्टेड 'बिग बॉस 14' दर्शकों को इम्प्रेस करने में इस हफ्ते भी सफल नहीं हुआ। शो शुरू हुए तकरीबन 3 हफ्ते हो गए हैं हालांकि अब तक ये टॉप 5 में शामिल होने में नाकामयाब रहा है।
वही दूसरी तरफ, हाल ही में लॉन्च हुए शो 'अनुपमा' ने इस टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर ली हैं। बता दें, पिछले कई हफ्तों से धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य स्टारर 'कुंडली भाग्य' नंबर 1 पोजीशन पर डटा रहा था हालांकि इस हफ्ते 'अनुपमा' ने बाजी मार ली है।
ये हैं सबसे ज्यादा टीआरपी वाले टॉप 5 टीवी शोज:
अनुपमा - राजन शाही निर्मित अनुपमा एक घरेलू मां की कहानी है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। इस शो में रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। 'अनुपमा' से अभिनेत्री रुपाली गांगुली कई सालों बाद टेलीविजन पर कमबैक किया। शो के मौजूदा प्लॉट में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने अपने पति को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया है।
कुंडली भाग्य - पिछले कई महीनों से कुंडली भाग्य को दर्शकों का लगातार प्यार मिल रहा है। धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य की लव स्टोरी लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रही है। एकता कपूर निर्मित इस शो ने कई हफ्तों तक टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की जगह बनाए रखी थी।
कुमकुम भाग्य - अभी (शब्बीर अहलूवालिया) और प्रज्ञा (सृति झा) स्टारर 'कुमकुम भाग्य' शो फैंस के बीच छाया हुआ है। पसंदीदा जोड़ी की पॉपुलैरिटी ने एकता कपूर के इस शो को कामयाब बनाया है। पिछले कई हफ्तों से कुमकुम भाग्य टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।
छोटी सरदारनी - शो में एक्टर अविनेश रेखी सरबजीत का रोल अदा कर रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस निमरित कौर अहलूवालिया, मेहर का किरदार निभा रही हैं। शो की पॉपुलैरिटी के चलते शो के यह लीड किरदार भी घर-घर पॉपुलर हो गए हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा - पिछले 12 सालों से लगातार चल रहे इस सीरियल की पॉपुलैरिटी अब तक बरक़रार हैं। शो में दिखाए गए 'कोविड' स्पेशल सेगमेंट लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 14' की बात करें तो इस शो ने कोरोना काल में भी धमाकेदार शुरुआत की थी। लेकिन लॉन्च होने के बाद मानो शो का चार्म ही खत्म हो गया है। एक तरफ सीजन 13 ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़े थे वहीं बिग बॉस का 14वां सीजन शो के फैंस को अब तक इम्प्रेस नहीं कर पाया हैं। इसकी साफ झलक बार्क की टीआरपी रेटिंग में भी दिखी जहां ये टॉप-5 में जगह बनाने में फेल रहा
Comment Now