बीएड में दाखिले को लेकर नोडल विवि एलएनएमयू ने नया शिड्यूल जारी किया है। 28 अक्टूबर को छात्रों को कॉलेज आवंटित होगा। संशोधित शिड्यूल के तहत 5 नवंबर तक ऑनलाइन पार्ट फी जमा करनी होगी। 9 से 12 नवंबर व 23 नवंबर से 25 नवंबर तक विश्वविद्यालयों में छात्रों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी। इसके बाद एडमिशन होगा। नामांकित छात्रों की सूची 28 नवंबर को जारी की जाएगी।
बची हुई सीटों के लिए दूसरी लिस्ट 1 दिसंबर को जारी होगी। कॉलेज का अंतिम आवंटन 6 दिसंबर को जारी किया जाएगा। 8 से 12 दिसंबर तक इन सीटों के लिए संबंधित विश्वविद्यालय में सर्टिफिकेट जांच के बाद एडमिशन होगा। 14 दिसंबर को एडमिशन लेने वाले छात्रों की सूची जारी की जाएगी।
तीसरी काउंसिलिंग 16 दिसंबर को कॉलेज अलॉट की सूची के साथ जारी होगी। पार्ट फी 19 दिसंबर तक देनी होगी। फाइनल अलॉटमेंट 20 दिसंबर को होगा। ये छात्र 21 से 23 दिसंबर तक सर्टिफिकेट जांच कराकर कॉलेजों में एडमिशन लेंगे।
पीजी में बची सीटों पर विवि जारी करेगा चौथी लिस्ट
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पीजी में नामांकन के लिए चौथी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। विवि तीन बार सूची जारी कर चुका है। इसके बाद भी कई विभाग में कुछ सीटें खाली रह जाने पर ऑनस्पॉट नामांकन का विकल्प दिया गया था। इस दौरान विभागों में हंगामे के बाद इस पर रोक लगा दी गई। डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि पीजी विभागों और कॉलेजों से रिक्त सीटों की सूची मांगी गई है। सीट के आधार पर चौथी मेधा सूची जारी की जाएगी।
Comment Now