Thursday, 22nd May 2025

IPL में कोहली का नया रिकॉर्ड:विराट 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने; धवन टॉप पर

Thu, Oct 22, 2020 8:13 PM

विराट कोहली आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनसे आगे शिखर धवन हैं। धवन ने 169 मैचों में 35.02 की औसत से 5044 रन बनाए हैं। जिसमें 575 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन तक उन्होंने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं।

गौतम गंभीर ने 154 मैचों में 491 चौके लगाए हैं।कोहली ने 187 मैचों में 38.77की औसत से 5777 रन बनाए हैं। जिसमें 500 चौके और 199 छक्के शामिल हैं। कोहली ने इस सीजन में बुधवार 21 अक्टूबर तक कुल 10 मैच खेले और इस दौरान 365 रन बनाए। इनमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। कोहली आईपीएल में अब तक 38 फिफ्टी लगा चुके हैं।केकेआर और बेंगलुरु मैच के दौरान तीन रिकॉर्ड बने

आईपीएल में बुधवार रात तीन रिकॉर्ड बने।

पहला- विराट 500 बाउंड्री लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। दूसरा- मोहम्मद सिराज ने दो मेडन कर आईपीएल का नया कीर्तिमान बनाया है। वह आईपीएल में 2 मेडन करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। तीसरा- केकेआर ने इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाया। यह अब तक के आईपीएल सीजन्स में केकेआर का सबसे कम स्कोर भी है। खास बात ये है कि ऑलटाइम आईपीएल लो-स्कोर के मामले में भी यह दोनों ही टीमें शामिल हैं। 2017 में आरसीबी केकेआर के खिलाफ सिर्फ 49 रन पर सिमट गई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery