Thursday, 22nd May 2025

केबीसी 12:सिंगल मदर स्वरूपा देशपांडे ने जीते 1.6 लाख रुपए, प्रेरणादायक कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन ने बेटी के लिए दी 5 लाख की स्कॉलरशिप

Wed, Oct 21, 2020 7:52 PM

टेलीविजन गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 की टैगलाइन सेटबैक का जवाब कमबैक से रखी गई है। शो में आए गए सभी कंटेस्टेंट्स की हौसलों से भरी कहानी देखने मिली है। इसी बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट में नवी मुंबई की स्वरूपा देशपांडे विराजमान हुई थीं। स्वरूपा एक सिंगल मदर हैं जिन्होंने शो में 1 लाख 60 हजार रुपए जीते। अमिताभ बच्चन ने उन्हें प्रेरणादायक बताते हुए उनकी बेटी के लिए मदद का हाथ भी बढ़ाया है।

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सबसे तेज और सही जवाब देकर स्वरूपा देशपांडे हॉटसीट पर पहुंची थीं। उन्होंने 9 सवालों का जवाब देने में अपनी चारों लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थीं। दसवें सवाल में स्वरूपा अटक गईं और उन्होंने गेम क्विट करना बेहतर समझा। स्वरूपा ने 1 लाख 60 हजार रुपए जीते। अमिताभ के सामने स्वरूपा ने बताया कि वो पनवेल में रहती हैं और अकेले दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं। वो अपने बच्चों की हर जरूरतें पूरी करने के साथ खुद का घर बनाने का भी सपना देखती हैं।

स्वरूपा की हौसलों से भरी कहानी सुनकर अमिताभ ने इम्प्रेस होकर सराहना करते हुए कहा, 'जो आप कर रही हैं वो कई महिलाओं के लिए प्रेरणा है। महिलाओं के लिए कभी ये बोझ बन जाता है कि जहां उनकी शादी हुई है उन्हें जिंदगी भर रहना पड़ेगा। भले जीवन में संघर्ष हो बदनामी उठानी पड़े, मैं यहीं रहूंगी'। स्वरूपा को कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बताते हुए अमिताभ ने उनकी बड़ी बेटी को 5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप देने की घोषणा भी की।

 

स्वरूपा के बाद शो में बिलासपुर की अंकिता सिंह इस हफ्ते की तीसरी कंटेस्टेंट बनकर आई हैं। अंकिता ने कुछ सवालों के सही जवाब दिए। जिसके बाद समय सीमा समाप्त होने के बाद बुधवार को एपिसोड को आगे बढ़ाया जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery