Saturday, 24th May 2025

रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस:स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले- 4 हफ्ते में पूरा हो जाएगा ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम, बढ़ेगी बेड की संख्या

Wed, Oct 21, 2020 7:46 PM

  • प्रदेश के लगभग हर जिला अस्पताल में 400 के करीब ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड मिलेंगे
  • ऑक्सीजन प्लांट के लिए केंद्र से भी मिल रहा राज्य सरकार को फंड, अन्य चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी
 

रायपुर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में कोरोना को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में बताया। अपने सिविल लाइंस स्थित बंगले में आयोजित कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 6 मेडिकल कॉलेज और राज्य के 17 जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम हो रहा है। लगभग 4 हफ्ते में इनसे जुड़े काम पूरे कर लिए जाएंगे। हमने इसका टेंडर फाइनल कर दिया है।

टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि अब हमारी कोशिश है कि ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाएं। ऑक्सीजन प्लांट की वजह से प्रदेश में लगभग 10 हजार ऑक्सीजन बेड बढ़ जाएंगे। हर जिला अस्पतालों में 400 के करीब बेड बढ़ेंगे। हमें केंद्र सरकार से सहयोग मिल रहा है। फंड भी दिया जा रहा है। तो यह काफी अच्छी बात है।

अब आने वाले दिनों में कोविड के अलावा दूसरी बीमारियों से जुड़ी सुविधा बढ़ाने की तैयारी में हैं। अब हर जिला अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए कीमोथैरेपी व किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस सेंटर खोलने की तैयारी है। मरीजों के घर में डायलिसिस हो जाए, इसका भी प्रयास किया जा रहा है।

केंद्रीय दल भी पहुंचा
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से उच्च स्तरीय दल राज्य के दौरे पर पहुंचा है। यह तीन सदस्यीय दल राज्य में कोविड के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं प्रयासों की समीक्षा करेगा और साथ ही कोविड- 19 से बचाव के लिए सलाह देगा। इस दल में ऋचा शर्मा जॉइंट सेक्रेटरी, डॉ गिट्टे , जॉइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डॉ रंगनाथन, पल्मोनरी मेडिसिन विशेषज्ञ , एम्स रायपुर शामिल हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery