बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मंगलवार की दोपहर यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना इलाके के पेद्दागेलुर के उत्तरी हिस्से में बसे गोलाकोण्डा गांव के पास हुई। यहां जंगल में करीब 30 मिनट तक फायरिंग होती रही। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। मौके से 1 माओवादी की लाश बरामद की गई है। मारे गए नक्सली की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। जहां मुठभेड़ हुई वो इलाका जिला मुख्यालय से काफी दूर है।
आइईडी विस्फोट में दो जवान घायल
एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि कल सुबह तक जवानों की टीम लौटेगी। तब इस घटना के बारे में और जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल यह पता चला है कि सर्चिंग के दौरान पुलिस को जंगल के अंदर नक्सलियों की मौजूदगी का पता चला था। जवान आगे बढ़े तो नक्सलियों ने गोली चला दी, इसका जवाब जवानों ने भी दिया। मौके से हथियार, विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, नक्सली साहित्य वगैरह बरामद हुए हैं। नक्सलियों ने मुठभेड़ के दौरान आइईडी विस्फोट किया इसमें दो जवान घायल भी हुए हैं।
Comment Now