थाना क्षेत्र के सुरास गांव में घर के बाहर बुजुर्ग दंपती से बाइक पर आए दाे बदमाशाें ने मारपीट की। इनसे रामनामी व मादलिया छीन कर भाग गए। मंगलवार दाेपहर करीब 3 बजे नाथीबाई कुमावत व पति डालचंद कुमावत कपास इकट्ठा कर रहे थे। बाइक पर आए दाे युवक इनके पास आकर रुके। उन्होंने कपास का भाव पूछा व इनसे मारपीट शुरू कर दी। इनसे रामनामी व साेने का मादलिया छीनकर भाग निकले।
इसकी जानकारी भाजपा नेता नाथूलाल शर्मा ने रायपुर थाने में दी। डीएसपी बुधराज टाक व थानाप्रभारी नारायणसिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में अपराधियाें फाेटाे दिख रहे हैं। इनके आधार पर सुराग लगाया जा रहा है। दंपती का रायपुर के सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार कराया गया।
Comment Now