Saturday, 24th May 2025

दिनदहाड़े लूट:सुरास में घर के बाहर कपास बीन रहे दंपती से दिनदहाड़े जेवर छीने, दंपती का सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार कराया गया

Wed, Oct 21, 2020 7:40 PM

थाना क्षेत्र के सुरास गांव में घर के बाहर बुजुर्ग दंपती से बाइक पर आए दाे बदमाशाें ने मारपीट की। इनसे रामनामी व मादलिया छीन कर भाग गए। मंगलवार दाेपहर करीब 3 बजे नाथीबाई कुमावत व पति डालचंद कुमावत कपास इकट्ठा कर रहे थे। बाइक पर आए दाे युवक इनके पास आकर रुके। उन्होंने कपास का भाव पूछा व इनसे मारपीट शुरू कर दी। इनसे रामनामी व साेने का मादलिया छीनकर भाग निकले।

इसकी जानकारी भाजपा नेता नाथूलाल शर्मा ने रायपुर थाने में दी। डीएसपी बुधराज टाक व थानाप्रभारी नारायणसिंह मौके पर पहुंचे। डीएसपी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में अपराधियाें फाेटाे दिख रहे हैं। इनके आधार पर सुराग लगाया जा रहा है। दंपती का रायपुर के सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार कराया गया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery