Saturday, 24th May 2025

रायपुर में सियासी हंगामा:कानून व्यवस्था बदहाल होने के आरोप के साथ भाजपा नेता निकले गृहमंत्री का घेराव करने, रास्ते में पुलिस ने रोका, झड़प भी हुई

Tue, Oct 20, 2020 10:50 PM

  • धरना स्थल पर जुटे तमाम बड़े नेता, सभा के बाद निकाली गई रैली
  • भाजपा का आरोप राज्य सरकार ने नहीं संभल रहा प्रदेश
 

रायपुर में भारतीय जनता पार्टी ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो साल पूरे किए हैं, अब विपक्ष सड़कों पर दिख रहा है। प्रदेश में हाल ही में घटी बलात्कार और हत्या की घटनाओं का हवाला देते हुए इस रैली का आयोजन किया गया। गृहमंत्री के बंगले का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक लिया। बीच रास्ते में ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई। युवा मोर्चा के गुस्साए नेता बैरिकेडिंग की दूसरी ओर जाने को जूझते रहे। पुलिस इन्हें पीछे धकेलती रही।

फोटो रायपुर में हुए भाजपा के प्रदर्शन की है। सभा को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित किया।
फोटो रायपुर में हुए भाजपा के प्रदर्शन की है। सभा को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संबोधित किया।

गिनाईं सरकार की नाकामियां
इस प्रदर्शन से पहले बूढ़ातालाब के ठीक सामने धरना स्थल पर सभा का आयोजन हुआ। यहां पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, सांसद विजय बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने मंच पर नजर आए। सभी नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को किसानों, युवाओं, जनजातियों और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर फेल बताया। इसके बाद यहां से रैली श्याम टॉकिज रोड से होती हुई, बिजली ऑफिस के पास पुलिस द्वारा रोक दी गई।

अब ये कहा जा सकता है कि विपक्ष जाग गया है। नई कार्यसमिति बनने के बाद भाजपा प्रदेश के मामले में पहले से ज्यादा एक्टिव हो रही है।
अब ये कहा जा सकता है कि विपक्ष जाग गया है। नई कार्यसमिति बनने के बाद भाजपा प्रदेश के मामले में पहले से ज्यादा एक्टिव हो रही है।

आंदोलनों की रणनीति तैयार
इस प्रदर्शन से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें कई अहम फैसले भाजपा ने लिए हैं। अब भाजपा हर विधानसभा में महीने में एक और जिले में 3 माह में करेगी एक बड़ा आंदोलन । विधानसभा चुनावों के लिए बचे हैं 44 महीने, अभी से कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया है। बैठक में यह भी तय किया गया है कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की कमियों को एक्सपोज करने का भाजपा करेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery