रायगढ़ समाज की युवतियों व महिलाओं के हित में सदैव अग्रणी रहकर उनका सहयोग करने वाली सहयोग समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल ने एक बार फिर मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए समाज की युवतियों व महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से निःशुक सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज कर समाज की महिलाओं का दिल जीत लिया।उनकी पहल से ये प्रशिक्षण पूरे साल चलेगा वहीं इस कार्यक्रम में सहयोग टीम केअन्य महिला सदस्य इस निःशुल्क सामाजिक हित के कार्यक्रम को मिलकर नवआयाम दे रहे हैं।
2 अक्टूबर को हुआ शुभारंभ - - - - - शहर के वार्ड क्र.16 में स्थित सामुदायिक भवन में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बीते 2 अक्टूबर को हुआ और इस पहल की जानकारी मिलने के बाद आज निगम महापौर श्रीमती जानकी काटजू,पूर्व सभापति पार्षद सुभाष पांडेय,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी,पार्षद संजना शर्मा वहाँ पहुँची।महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने युवतियों ओर महिलाओं के लिए शुरू किए गए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सहयोग समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल की पीठ थपथपाई।उन्होंने समय समय पर ऐसे निःशुल्क ट्रेंनिग की जरूरत भी बताई।कार्यक्रम में उपस्थित निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने भी शहर की गरीब तबके की युवतियों, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की सहयोग टीम की शुरुआत के लिए मंन्जु की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऐसे कार्यक्रमो से घर में खाली बैठी युवतियों महिलाओं को सुनहरा मौका मिला है।
इस प्रशिक्षण में पहली बेच 12 युवतियों की है इससे पहले सहयोग टीम की अध्यक्ष मंन्जु अग्रवाल,पूर्व सभापति व पार्षद सुभाष पांडेय, टीम की सचिव श्रीमती मीना अग्रवाल,पवन शर्मा,पूर्व पार्षद ज्ञानू मोदी,सौरभ चौधरी, लल्ला देवांगन,सिलाई केंद्र की प्रशिक्षका श्रीमती मीनाक्षी सोनी के गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ किया गया था, जिसमें मास्क व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पूर्णतः पालन किया जा रहा है।
आयोजन की हो रही है सराहना - - - वहीं कार्यक्रम के अंतर्गत महापौर जानकी काटजू ने महिलाओं के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम बताया। एवं कार्यक्रम को पूर्व सभापति सुभाष पांडेय,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ,पार्षद संजना शर्मा,सहयोग समिति की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल,सचिव मीना अग्रवाल ने भी संबोधित किया। वही कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता सुभाष पांडेय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रुप से समाज के जरुरतमंद युवतियों व महिलाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा और उनके जीवन को एक नयी दिशा मिलेगी। इस कार्यक्रम में सहयोग समिति के सभी सम्मानीय पदाधिकारी सदस्य सुनीता अग्रवाल, डिम्पल अग्रवाल, बीना मेहता,आरती अग्रवाल,चैताली दास, रमा अग्रवाल व सिलाई केंद्र के प्रशिक्षुओं का सराहनीय योगदान रहा और सभी लोगों ने सहयोग समिति के अध्यक्ष श्रीमती मंजू अग्रवाल व उनकी टीम के सदस्यों को इस नेक पहल के लिए शुभकामनाएं दी।
Comment Now