Saturday, 24th May 2025

खुलासा:मथुरा की गैंग ओलएक्स पर फौजी बन ठगती थी लोगों को, 20% प्रतिशत कमीशन के लिए रुपए खाते में डलवाने वाला गुर्गा चढ़ा पुलिस के हत्थे

Tue, Oct 20, 2020 7:21 PM

पुलिस ने ओएलएक्स पर फौजी बनकर वाहन बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले मथुरा के गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस के हाथ गिरोह का एक गुर्गा लगा है। मथुरा के गांव शाहपुर बांगर का सलमान खान गिरोह के लिए अपने बैंक खाते में ठगी की रकम डलवाता था। इसके बदले में उसे गिरोह के बदमाश 20 फीसदी कमीशन देते थे।

पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि यूपी के शाहपुर बांगर गांव के कई लोग इस प्रकार के ठग गिरोह से जुड़े हैं। सलमान भी अपने ही गांव के एक शातिर के मार्फत इस गिरोह से जुड़ा था। ये गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर सलमान के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी के अकाउंट में 8 से 10 बाहर शातिर ने इसी तरीके से पैसे ट्रांसफर करवाए हैं। आ पुलिस के हाथ अब आरोपी के गांव में सक्रिय गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी कई खास इनपुट हाथ लगे है।

मथुरा पुलिस से साधा संपर्क
लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे ठगने वाले गिरोह के लोगों की रोहतक पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस ने इन आरोपियों की लिस्ट मथुरा पुलिस के साथ भी शेयर की है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस की टीम लगातार छापेमारी में लगी हुई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मुख्यारोपी के पकड़ में आने के बाद रोहतक समेत प्रदेश के कई जिलों के साइबर ठगी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है। ऐसे में पुलिस की एक विशेष टीम लगातार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

एक साल पहले ठगे थे पैसे
रामगोपाल कॉलोनी निवासी सोनू ने 12 फरवरी को थाना अर्बन एस्टेट पुलिस को शिकायत दी थी कि 19 अक्टूबर 2019 को उसने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देख था। उसने कार खरीदने के लिए विज्ञान पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो उसने अपना नाम गांव सिलानी निवासी रतीपाल बताया। कार का सौदा 50 हजार रुपए में हुआ। आरोपी ने अपने आपको फौजी बताकर गाडी पार्सल से भेजने की बात कही। बातों में उलझाकर 26 हजार 49 रुपए ठग लिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery