Saturday, 24th May 2025

लापरवाही:कब्जा बताकर उजाड़ दी 7 एकड़ में लगी धान की फसल

Mon, Oct 19, 2020 5:07 PM

  • पीएम आवास योजना के लिए आवंटित है जमीन
 

शहर के भगवानपुर इलाके में खेत में खड़ी करीब सात एकड़ धान की फसल को नगर निगम की टीम ने मशीन लगाकर जोत दिया जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई। दो किसानों ने धान की खेती की है। नगर निगम यहां आवास योजना के तहत मकान के लिए कब्जा हटाना बता रहा है। जबकि किसानों का कहना है कि सालों से वे उस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। बिना किसी सूचना के मशीन लगाकर फसल बर्बाद को कर दिया गया है। कुछ दिन और रुक जाते तो फसल कट जाती। दो दिन से नगर निगम ने अपने अमले को कब्जा हटाने के लिए लगा रखा है। किसानों ने कहा कि खुद को किसानों की हितैषी बताने वाली सरकार का चेहरा सामने आ गया है। वहीं निगम के अधिकारियों का कहना है कि कई बार सूचना देने के बाद भी किसान निगम को आवंटित जमीन पर खेती कर रहे थे। कार्रवाई सही है।

किसान रोते रहे, लेकिन बंद नहीं हुई कार्रवाई
अपनी आंखों के सामने फसल बर्बाद होता देख किसान खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे। किसान अशोक विश्वास और महेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि कई सालों से इस जमीन के पट्टे की मांग कर रहे हैं लेकिन पट्टा नहीं दिया गया। सालों से वे खेती करते आ रहे हैं लेकिन इसके बाद भी किसी ने एक नहीं सुनी।

मेयर बोल- पीएम आवास के लिए आरक्षित है जमीन
इस संबंध में मेयर डाॅ. अजय तिर्की ने कहा कि वह जमीन एक साल से पीएम आवास योजना के लिए आरक्षित है। कब्जा करने वालों को इसकी जानकारी दी गई थी। बावजूद इसके किसान खेती कर रहे थे। कब्जे की कार्रवाई तहसीलदार और पटवारी की मौजूदगी में कई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery