Tuesday, 9th September 2025

अव्यवस्था:टेकरी पर इंदौर, उज्जैन व शाजापुर से हजारों भक्त पहुंचे, दाे दिन बाद भीड़ और बढ़ने का अनुमान, अब प्लान बी लागू करना जरूरी

Mon, Oct 19, 2020 4:58 PM

शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां चामुंडा टेकरी पर इंदाैर, उज्जैन, शाजापुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, टेकरी पर रविवार के दिन सुबह भीड़ कम रही, लेकिन दाेपहर बाद भीड़ बढ़ने का सिलसिला तेज हुआ, देर रात तक भीड़ और बढ़ी। ऐसा अनुमान है कि दाे दिन बाद भीड़ और बढ़ेगी, ऐसे में प्रशासन ट्रैफिक का प्लान बी लागू कर सकता है, जिसके तहत वाहनाें की पार्किंग व्यवस्था में परिवर्तन किया जा सकता है।

बता दें कि इस बार मां चामुंडा टेकरी पर काेविड प्राेटाेकाॅल के तहत माता के दर्शनाें की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत श्रद्धालुओं स्वयं ही मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर तमाम दिशा निर्देशाें का पालन ठीक से नहीं करवाया जा रहा है। तय हुआ था कि यहां पहुंचने वाले हर भक्त की स्क्रीनिंग की जाएगी, लेकिन यह व्यवस्था अभी पूरी तरह से लागू नहीं हाे पाई है, सामाजिक दूरी का पालन करवाने में भी प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।

पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त

इस बार मां चामुंडा टेकरी पर श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं के लिहाज से भी पर्याप्त प्रबंध नहीं किए गए हैं। पूर्व से स्थित प्याऊ के अलावा अलग से पीने के पानी के लिए पर्याप्त अस्थाई प्वाइंट नहीं बनाए गए हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं काे पीने के पानी के लिए परेशान हाेना पड़ रहा है।

वहीं, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनाें काे पुलिस द्वारा हर कहीं राेक कर परेशान किया जा रहा है, वाहनाें की पार्किंग काे लेकर बाहर से आने वाले श्रद्धालु परेशान हाे रहे हैं। दो दिन बाद बाहर से आने वाले भक्त बढ़ सकते हैं ऐसा अनुमान है कि अब आने वाले दाे दिन साेमवार, मंगलवार काे टेकरी पर भीड़ कम रहेगी, इसके बाद बाहर से आने वाले भक्ताें की संख्या में तेजी से इजाफा हाेगा, ऐसे में दाे दिन बाद ट्रैफिक विभाग द्वारा तैयार प्लान बी लागू किया जा सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery