Thursday, 22nd May 2025

कोरोना दुनिया में:चीन ने तीन शहरों में अपनी इमरजेंसी वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दी, इजराइल में पाबंदियों में राहत; दुनिया में 4 करोड़ संक्रमित

Mon, Oct 19, 2020 4:55 PM

  • दुनिया में 11.18 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, रिकवर मरीजों की संख्या 3 करोड़ के पार
  • अमेरिका में 83.87 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, 2.24 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई
 

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इनमें अब तक 3 करोड़ 1 लाख 11 हजार 748 मरीज रिकवर हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण से अब तक 11.18 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

चीन ने अपने इमरजेंसी कोरोना वैक्सीन को अपने तीन शहरों में इस्तेमाल की इजाजत दी है। इनके नाम यिवू, निंगबो और शेओक्सिंग हैं। ये सभी शहर जेझियांग राज्य में हैं। पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद आम लोगों के बीच वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जाएगा।

चीन में 11 वैक्सीन तैयार की जा रही हैं। ये सभी ट्रायल के अलग-अलग स्टेज में हैं। इनमें से कुछ को इमरजेंसी में इस्तेमाल की इजाजत दी गई है। बाकी को मंजूरी मिलने का इंतजार है। अब तक चीन में 85 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 4634 मौतें हुई हैं।

इजराइल ने संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद पाबंदियों में राहत देगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को इसका ऐलान किया। अब लोगों को एक किलोमीटर के दायरे में आ-जा सकेंगे। रेस्टोरेंट से डिलेवरी के अलावा टेक-आउट की सुविधा मिलेगी। बीच पर जाने की इजाजत होगी।

हालांकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करें। उम्मीद है कि हमें अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने में मदद मिलेगी। अगर ऐसा लगेगा कि संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे तो पाबंदियां फिर से सख्त कर दी जाएंगी।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 83,87,799 2,24,730 54,57,684
भारत 75,47,759 1,14,629 66,58,937
ब्राजील 52,24,821 1,53,730 46,35,315
रूस 13,99,334 24,187 10,70,576
स्पेन 9,82,723 33,775 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 9,79,119 26,107 7,91,174
कोलंबिया 9,52,371 28,803 8,47,467
फ्रांस 8,97,034 33,477 1,04,696
पेरू 8,65,549 33,702 7,74,356
मैक्सिको 8,47,108 86,059 6,15,680

रूस: मॉस्को में मौतों का आंकड़ा 6 हजार के पार
रूस की राजधानी मॉस्को में बीते 24 घंटे में 50 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां पर मौतों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया है। बीते तीन दिन से यहां पर हर दिन 50 से ज्यादा मौतें हो रही हैं। शुक्रवार को 54 और शनिवार को 52 संक्रमितों की जान गई थी। रूस में रविवार को 15 हजार 99 मामले सामने आए, इनमें से 4610 सिर्फ मॉस्को में मिले। देश में अब तक 13 लाख 99 हजार 334 संक्रमित मिले हैं और 24 हजार 187 मौतें हुई हैं।

रूस की राजधानी मॉस्को के एक अस्पताल में एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाती हेल्थ एक्स्टपर्ट। -फाइल
रूस की राजधानी मॉस्को के एक अस्पताल में एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाती हेल्थ एक्स्टपर्ट। -फाइल

ब्रिटेन: 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा मामले
ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 22 हजार 409 हो गया है। यहां अब तक 43 हजार 646 मौतें हुई हैं। सरकार के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप के मुताबिक, अगले साल के पहले चार महीनों में देश को वैक्सीन मिल सकता है। इस बीच ब्रिटेन के मैनचेस्टर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां पर मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल में बेड की कमी हो गई है।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से लौटे एक व्यक्ति से पूछताछ करती कर्मचारी।-फाइल
ब्रिटेन की राजधानी लंदन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश से लौटे एक व्यक्ति से पूछताछ करती कर्मचारी।-फाइल

नेपाल: सरकार नहीं उठाएगी संक्रमितों के इलाज का खर्च
नेपाल सरकार ने कहा है कि वह कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज का खर्च नहीं उठाएगी। होम आइसोलेशन में संक्रमण से मरने वालों का शव दफनाने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकि, फ्रंटलाइन वर्कर्स, विकलांग, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की टेस्टिंग और उनका इलाज फ्री में होगा। यह फैसला प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने इस हफ्ते पहले ही ले लिया था। हालांकि, रविवार को सार्वजनिक तौर पर इसका ऐलान किया गया। यह आदेश रविवार से देश में लागू हो गया।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूक करता युवाओं का एक ग्रुप। -फाइल
नेपाल की राजधानी काठमांडू में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूक करता युवाओं का एक ग्रुप। -फाइल

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery