छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पिछले 15 दिनों में रेप के 6 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 4 वारदातें रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र में ही हुई हैं, इसमें दो गैंगरेप हैं। अब महिला को नौकरी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म का मामला आया है। वहीं, लापरवाही सामने आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रघुनाथ नगर थाना प्रभारी और वाड्रफनगर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, रघुनाथ नगर क्षेत्र की 30 साल की महिला परिवार के साथ गांव में रहती है। उसका पति खेती-किसानी करता है। महिला का कहना है कि उसे नौकरी की जरूरत थी। इसको लेकर उसने कई लोगों से बात भी की थी। 8 अक्टूबर को वह घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक पहुंचा और उसे नौकरी लगवाने की बात कहकर अंबिकापुर ले गया।
एफआईआर दर्ज करने महिला को लगवाते रहे चक्कर
आरोप है कि वहां लॉज में ले जाकर दुष्कर्म किया और एक रिश्तेदार के घर छोड़कर भाग निकला। महिला उसी दिन केस दर्ज कराने के लिए रघुनाथ नगर थाने पहुंची। आरोप है कि वहां अंबिकापुर में घटना होने की बात कहकर लौटा दिया। जब अंबिकापुर पहुंची तो कहा गया, जहां गांव है, वहीं जाओ। महिला को 4-5 दिन थानों के चक्कर लगवाते रहे। फिर रघुनाथ नगर थाने में बुधवार को केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी ने जारी किए आदेश
बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने वाड्रफनगर के एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल और थाना प्रभारी रघुनाथ नगर जॉन प्रदीप लकड़ा को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में दोनों पुलिस अफसर आईजी सरगुजा कार्यालय में ड्यूटी पर रहेंगे।
बलरामपुर में दुष्कर्म की 6 घटनाएं
Comment Now