Sunday, 25th May 2025

बड़ी राहत:भोपाल में दो घंटे ज्यादा करें खरीदारी, बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे; एक-दो दिन में जारी होंगे आदेश, अभी 8 बजे तक खुलते हैं बाजार

Thu, Oct 15, 2020 5:01 PM

  • जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की सिफारिश पर शासन की सहमति
  • अनलॉक-5 : ज्यादातर राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल, स्वीमिंग पूल
 

 त्योहारी सीजन में बाजार के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में अब रात 10 बजे तक सभी बाजार खुले रहेंगे। सरकार में इसे लेकर सहमति बन गई है। इसके आदेश जिला प्रशासन अगले एक-दो दिन में जारी कर देगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार का मानना है कि इससे बाजार में भीड़ एकत्रित नहीं होगी और दुकानदार भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा सकेंगे। अभी बाजार रात 8 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर सहमति दे दी है। प्रशासन ने जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से इस पर राय मांगी थी, जिस पर उन्होंने बाजार को रात में दो घंटे ज्यादा खोलने की सिफारिश की थी। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर के पहले बाजार रात 10 बजे तक ही खुल रहे थे, लेकिन इसके बाद समय घटाकर रात 8 बजे कर दिया गया था।

अनलॉक-5 : ज्यादातर राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल, स्वीमिंग पूल

  • देश में अनलॉक-5 के तहत गुरुवार से अधिकांश राज्यों में 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, मल्टीप्लेक्टस, जिम, स्वीमिंग पूल और स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि मप्र, दिल्ली और महाराष्ट्र ने कहा है कि वह अभी स्कूल नहीं खोलेंगे।
  • महाराष्ट्र में गुरुवार से लोकल ट्रेन, मेट्रो रेल, अंतरराज्यीय बस, सड़क परिवहन, रेस्तरां, बार, स्थानीय और हाट बाजार खुलेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery