Saturday, 24th May 2025

लिव इन रिलेशन में अपराध:वीडियो कॉल करने पर प्रेमिका बाहर नजर आई, जवाब नहीं देने पर प्रेमी को चरित्र पर संदेह हुआ तो मार डाला

Thu, Oct 15, 2020 4:44 PM

  • जयपुर शहर के सांगानेर सदर थाना इलाके में 11 अक्टूबर को हुई थी वारदात
  • पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने मकान मालिक को फोन कर झूठ बोला
 

शहर में तीन दिन पहले लिव इन रिलेशन में साथ रह रही प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए प्रेमी को सांगानेर सदर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी हरिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरसी मीणा है। वह दौसा के लालसोट स्थित रूपपुरा गांव का रहने वाला है। आरोपी खुद शादीशुदा है और डीजल टैंक चलाने का काम करता है। आरोपी नरसी मीणा, मृतका संगीता के साथ पिछले करीब डेढ़-दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरसी को अपनी प्रेमिका संगीता के चरित्र पर संदेह हो गया था। उसे लगता था कि संगीता उसे प्यार में धोखा दे रही है और वह किसी और युवक से संपर्क में है। इसके चलते वह 11 अक्टूबर की रात को शराब पीकर अपने कमरे में पहुंचा। वहां अपनी प्रेमिका संगीता की सरिए से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद घटनास्थल से भाग निकला। मृतका संगीता (28) चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर की रहने वाली थी। अगले दिन सूचना मिलने पर सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब नरसी पर संदेह हुआ।

एक महीने से किराए का कमरा लेकर रह रहे थे

पुलिस जांच में सामने आया कि करीब दो साल पहले नरसी व संगीता की मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। प्यार हो गया। तब संगीता अपना घर छोड़कर चली गई। वह नरसी के साथ रहने लगी। वे यहां जयपुर में आकर किराये से कमरा लेकर लिव इन रिलेशन में रहने लगे। बताया जा रहा है कि युवती लॉकडाउन से पहले मुम्बई में एक रेस्त्रां में काम करती थी। वह लॉकडाउन लगने पर जयपुर आ गई।

वीडियो कॉल करने पर कमरे से बाहर नजर आई प्रेमिका

एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा के अनुसार 11 अक्टूबर को दिन में वीडियो कॉल किया था। तब उसे पता चला कि संगीता घर से बाहर किसी और जगह बैठी है। काफी पूछने पर भी संगीता कहां है। उसने नरसी मीणा को नहीं बताया। इससे नरसी का संदेह गहरा गया। वह रात करीब 9:30 बजे कमरे पर पहुंचा। वहां संगीता और नरसी के बीच झगड़ा हुआ। तब गुस्साए नरसी ने संगीता को दीवार से सिर फोड़कर मार डाला। उस पर सरियों से भी वार करने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस को गुमराह करने के लिए सुबह मकान मालिक को फोन कर कही यह बात

जानकारी के अनुसार हत्या कर फरार होने के बाद नरसी ने अपने मकान मालिक को फोन कर कहा कि वह बाहर आया हुआ है। उसने संगीता को फोन किया। लेकिन वह फोन नहीं उठा रही है। आप उससे मेरी बात करवा दो। जब मकान मालिक बात करवाने के लिए नरसी के कमरे पर गया तो संगीता की लाश कमरे में पड़ी थी। उसने इसकी सूचना नरसी को दी। तब नरसी ने मकान मालिक से बातचीत कर उसे ही पुलिस को सूचना देने को कहा। लेकिन पुलिस का संदेह नरसी पर गहरा गया। उसके फरार होने पर पुलिस टीम नरसी के गांव भेजी गई। जहां उसे धरदबोचा। पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery