Saturday, 24th May 2025

रायपुर में कोरोना के खिलाफ अभियान आज से:बिना मास्क लगाए घूमते मिले तो जब्त होगा वाहन; दुकानदार, खरीदार और पैदल चलने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Wed, Oct 14, 2020 5:11 PM

  • कोरोना संक्रमण को रोकने में लिए 7 दिन तक होगी सख्त कार्रवाई
  • 10 जोन के लिए बनाई गई टीमें, सीसीटीवी कैमरों से भी होगी निगरानी
 

कोरोना संक्रमण के मामले कंट्रोल में हैं। इसके बाद भी रायपुर प्रशासन कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। मास्क नहीं लगाने वालों पर बुधवार से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चालकों के वाहन जब्त होंगे, वहीं मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। खरीदार, दुकानदार, पैदल, ठेला चालकों पर भी शिकंजा कसेगा। जिला प्रशासन और पुलिस उच्चाधिकारियों की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया है।

कलेक्टर एस. भारती दासन, डीआईजी अजय कुमार यादव और जिला पंचायत सीईओ की हुई संयुक्त बैठक में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर में कोई भी व्यक्ति चाहे वह पैदल यात्री हो, दोपहिया चालक हो, यात्री वाहन या चार पहिया चालक बिना मास्क लगाए मिलने पर वाहन जब्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। व्यवसायिक वाहनों में चालक और यात्री बिना मास्क के मिले तो दोनों पर कार्रवाई होगी।

14 से 21 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
प्रशासन के आदेश पर 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक 7 दिनों तक लगातार नगर निगम क्षेत्र के 10 जोन में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इसमें पुलिस, नगर निगम और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य शामिल हैं। वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए आईटीएमएस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर नजर रखी जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery