मंगलवार शाम एयरपोर्ट क्षेत्र में आधा इंच पानी गिरा। अपराह्न तीन बजे हल्के बादल छाए। कहीं-कहीं धूप भी निकल रही थी, लेकिन बादलों के गरजने की आवाज आती रही। दरअसल, देपालपुर, गौतमपुरा सहित शहर के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए थे। वहां गर्जना होने पर ऐसे स्थानों पर भी आवाज सुनाई दे रही थी, जहां आसमान साफ था। बंगाल की खाड़ी में ताकतवर सिस्टम बना है। यह तेलंगाना, महाराष्ट्र से होते हुए मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। 15 अक्टूबर से बादल न केवल घने होंगे बल्कि बारिश भी होगी। नवरात्रि की शुरुआत भी भीगी-भीगी होने के आसार हैं। पूरे नौ दिन धूप, छांव और बारिश के दौर चलते रहेंगे।
मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाले सिस्टम को अरब सागर से भी नमी मिलेगी। इस कारण प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होती रहेगी। 15 से 17 अक्टूबर के बीच शहर में भी तेज बारिश का दौर आएगा। यह सिस्टम कमजोर होगा उसके बाद 18 से 19 अक्टूबर के बीच फिर एक सिस्टम आगे बढ़ कर दस्तक देगा। अक्टूबर के अंत तक बादल छाएंगे और हल्की बारिश होती रहेगी।
बादल होने के बावजूद अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ
जिस वक्त एयरपोर्ट, संगम नगर, गांधी नगर क्षेत्र में पानी गिर रहा था, उस वक्त राजबाड़ा, एमजी रोड, महू नाका क्षेत्र में एकदम सूखा था। शाम 5 बजे बाद इन इलाकों में बूंदाबांदी ही हुई। आंकड़ों में 13 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि शाम 6 बजे तक पूरे शहर में बादल छा गए थे। सोमवार रात न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री होकर सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। बादल होने के बावजूद मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।
Comment Now