सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट आज कुछ ही देर बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले वे सांवेर में देवी मां के दर्शन करने जांएगे। नामांकन जुलूस बाजार चौक से होते हुए तहसील कार्यालय सांवेर पहुंचेगा। बाजार चौक पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
ये नेता रहेंगे मौजूद
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, चुनाव प्रभारी विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, बाबूसिंह रघुवंशी, सत्यनारायण सत्तन,विष्णु प्रसाद शुक्ला,गोविंद मालू, उमेश शर्मा, मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, समेत सभी नगर पदाधिकारी और बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
सपाक्स से चुनाव में उतरे रत्नाकर
सांवेर से पहली बार सपाक्स पार्टी ने संतोष रत्नाकर को प्रत्याशी बनाया है। रत्नाकर प्राॅपर्टी ब्रोकर और एलआईसी एजेंट हैं। निपानिया क्षेत्र के तिरुमाला ग्रिंस के रहने वाले रत्नाकर मूलरूप से ग्वालियर निवासी हैं। यहां 2013 से रह रहे हैं।
नामांकन और नाम वापसी
16 अक्टूबर तक जमा हो सकेंगे नामांकन
17 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी
19 अक्टूबर तक नाम वापसी
3 नवंबर को मतदान
10 नवंबर को मतगणना
Comment Now