पीपाड़ तहसील के नानण गांव में मदद की अनूठी मिसाल देखने काे मिली है। पंचायत चुनाव में मकुदेवी देवासी काे सुंदरीदेवी के सामने 84 मताें से हार का सामना करना पड़ा। मामूली अंतर की इस हार से उनका व उनके परिवार का मनाेबल पूरी तरह गिर गया। हालांकि ग्रामीणों से मिले सहयोग से वे अभिभूत हो गए।
इसे देखते हुए उन्होंने धन्यवाद सभा रखी। भावुक ग्रामीणों ने उनकी आर्थिक सहायता का निर्णय लिया और सभा में ही 21 लाख रुपए की राशि जुटा ली। इसमें उनके पारिवारिक मित्र श्याम चौधरी ने 5.51 लाख और निवर्तमान सरपंच भानाराम जाट ने 1.11 लाख रुपए दिए।
Comment Now