Sunday, 25th May 2025

फटकार:यूरिया नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

Tue, Oct 13, 2020 5:59 PM

  • दो टूक शब्दों में कहा किसानों को समय पर खाद और यूरिया मिले इसके प्रबंध करें
 

खाद नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीएम राकेश मेहता ने कृषि विभाग के एसएडीओ अशोक सिंह कौरव को जमकर फटकार लगाई बोले किसान परेशान हो रहे हैं फील्ड में जाओ दुकानें गोदामों पर स्टॉक चेक करो। इससे किसानों को समय पर खाद और यूरिया मिल सके।

एसडीएम कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पचमा सोसाइटी पहुंचे। स्टाक की जांच की सेल्समैन ने बताया कि जितनी भी खाद आई थी उसका वितरण किया जा चुका है। जैसे ही खाद आएगी उसका तत्काल वितरण किसानों को किया जाएगा। ग्राम हथोड़ा सोसाइटी पर भी स्टॉक और वितरण की जांच की।

प्रबंधक से दो टूक शब्दों में कहा किसानों को समय पर खाद और यूरिया मिले इसके प्रबंध करें। इसके साथ ही एसडीएम ने खाद व्यापारियों के यहां भी जांच पड़ताल की। इसके साथ ही तहसीलदार और नायब तहसीलदार को भी समय-समय पर खाद वितरण पर नजर रखने और वितरण व्यवस्था चाक-चौबंद रहे किसके लिए कार्रवाई के निर्देश दिए।

त्योंदा तहसील दार को अपने क्षेत्र में दुकान है और सोसाइटी है चेक करने को कहा। गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए। एसडीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह ऑफिस में न बैठे फील्ड में खाद व्यवस्था को देखें। क्षेत्र में रवि फसल जुताई बुवाई का कार्य शुरू हो गया है। किसान खाद के लिए सोसाइटी और दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं। इधर कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया जैसे-जैसे खाद उपलब्ध हो रही है उसे तत्काल बांटने की व्यवस्था कराई जा रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery