Thursday, 22nd May 2025

बिहार चुनाव पहला चरण:28 को 27 के भाग्य का फैसला, 626 वोटर पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान, कहलगांव से 14 और सुल्तानगंज से 13 प्रत्याशी मैदान में

Tue, Oct 13, 2020 5:26 PM

  • कहलगांव में 14 और सुल्तानगंज में 13 उम्मीदवार बचे चुनावी मैदान में
  • भाजपा की बागी लीना सिन्हा ने कहलगांव में पर्चा वापस लिया
 

28 अक्टूबर काे हाेने वाले पहले चरण के चुनाव में 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। सोमवार को कहलगांव से निर्दलीय के रूप में पर्चा डालने वाली भाजपा की बागी लीना सिन्हा ने नाम वापस ले लिया। अब यहां 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, सुल्तानगंज में किसी ने भी पर्चा वापस नहीं लिया। यहां 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता ने बताया कि कहलगांव से चार कैंडिडेट राष्ट्रीय राजनैतिक दल से हैं, जबकि छह कैंडिडेट पंजीकृत दल से हैं। चार प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। वहीं,सुल्तानगंज से चार राष्ट्रीयकृत दल, चार पंजीकृत दल तथा पांच निर्दलीय प्रत्याशी हैं। प्रेस वार्ता में डीटीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी भी माैजूद थीं।

सुल्तानगंज में 302, कहलगांव में 324 वाेटर घर से डालेंगे वोट
डीएम ने बताया कि सुल्तानगंज में 302 तथा कहलगांव में 324 वाेटर घर पर ही पाेस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। उन्हाेंने बताया कि पहले फेज के चुनाव के पहले इनके घर पर जाकर पाेलिंग पार्टी इनका मतदान कराएगी। इनमें अस्सी साल से अधिक उम्र के व दिव्यांग वाेटर शामिल हैं।

भागलपुर के हर बूथ पर दाे-दाे महिलाकर्मियाें की लगेगी ड्यूटी
डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान का फीसद बढ़ाने तथा वाेटराें काे जागरूक करने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत भागलपुर शहर के सभी बूथाें पर दाे-दाे महिलाकर्मियाें की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से स्वीप के तहत शहर क्षेत्र में जागरूकता के लिए हर वार्ड में वाहन जाएगा।

उन्हाेंने कहा कि हर बूथ मतदाताओं का इंतजार करेगा। इसलिए मतदाताओं से यह आह्वान किया है कि सभी बूथ पर काेराेना से बचाव के सारे प्रबंध किए गए हैं। लाेग खुलकर वाेटिंग के दिन घर से बाहर निकलते तथा मतदान में हिस्सा लें।

काेविड से बचाव की गाइड लाइन का पालन अनिवार्य
डीएम ने कहा कि काेविड-19 से बचाव के लिए साेशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य गाइड लाइन तय हैं। इसका पालन हर किसी काे करना हाेगा। इसका पालन करवाने के लिए नामांकन से लेकर हर अभियान की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

सुल्तानगंज के प्रत्याशियों काे सिंबल जारी
सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के 13 प्रत्याशियों काे सिंबल अलाॅट कर दिया गया है। लेकिन इसे चुनाव आयाेग के पास अनुमाेदन के लिए भेजा गया है। आयाेग से अनुमाेदन मिलने के बाद इसे जारी किया जाएगा तथा तब जाकर प्रत्याशी सिंबल के आधार पर चुनाव प्रचार कर सकेंगे।

आरओ गिरिजेश कुमार ने बताया कि नीलम देवी को बंगला, ललन कुमार को हाथ, ललित नारायण मंडल को तीर, हिमांशु प्रसाद उर्फ हिमांशु कुमार को सीलिंग फैन, पंकज कुमार को डाेली, नरेश दास को बैटरी टार्च, नंदकिशाेर शर्मा को ट्रैक्टर चलाता किसान, रविसुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल को तुरही, किरण मिश्रा को लूडाे, मधुप्रिया को सेब, राजकुमार को एयरकंडीशन, राजन कुमार को ऑटाे रिक्शा और रामानंद पासवान को अलमारी चुनाव चिन्ह दिया गया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery