Saturday, 24th May 2025

कामयाबी:बिरसा चौक से 1000 पासपाेर्ट, 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार, जमशेदपुर जा रहा था आरोपी, ड्राइवर की सूचना पर धराया

Tue, Oct 13, 2020 4:51 PM

  • बिरसा चौक से वह निकलने ही वाला था कि कार ड्राइवर ने शक होने पर जगन्नाथपुर पुलिस को इसकी सूचना दी
 

बिरसा चौक के पास सोमवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस ने 1000 से अधिक पासपोर्ट और 10 लाख रुपए नकद के साथ राजेश प्रसाद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह कार से जमशेदपुर जाने की तैयारी में था। आरोपी ने सभी बैग कार में रख लिए थे। बिरसा चौक से वह निकलने ही वाला था कि कार ड्राइवर ने शक होने पर जगन्नाथपुर पुलिस को इसकी सूचना दी।इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथ चुटिया का रहने वाला राजेश कुमार है। उसके सहयोगी ने उससे कहा था कि वह कार बुक कर आगे निकले। वह पीछे से पहुंचेगा। उसके बाद पुलिस राजेश प्रसाद को लेकर देर रात चुटिया स्थित उसके साथी के घर पहुंची, जहां छानबीन की गई। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई।

कहीं कबूतरबाजी तो नहीं

पासपोर्ट और 10 लाख रुपए नकद मिला
पासपोर्ट और 10 लाख रुपए नकद मिला

पुलिस पता लगा रही है कि कहीं यह मामला कबूतरबाजी का तो नहीं। लॉकडाउन में बेरोजगारों को बाहर भेजने की तैयारी तो नहीं थी। पुलिस इस मामले में एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery