राजस्थान एसओजी-एटीएस की पुलिस टीम ने रविवार रात को आईपीएल मैच पर सट्टे का बड़ा खुलासा किया है। मामले में पुलिस की अलग अलग टीमों ने रविवार रात 8 बजे बाद हैदराबाद, जयपुर, नागौर और दिल्ली में एक साथ सटोरियों के चिन्हित ठिकानों पर दबिश दी। जिसमें पुलिस ने हैदराबाद में सात और जयपुर में सात नामी सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली में पुलिस की रेड से पहले सटोरिए भाग निकले।
एसओजी के एडीजी अशोक राठौर ने रविवार रात 10:30 बजे आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी के संबंध में शिकायतें मिल रही थी। अनुसंधान में सामने आया कि राजस्थान के सटोरिए अन्य राज्यों में अपनी पहचान छिपाकर होटलों, पेइंग गेस्ट हाउस या किराए के फ्लैट्स लेकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते है। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो कि पूरे भारत में लाइन सप्लाई करता है। इनके कब्जे से कई लेपटॉप व मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रोनिक उपकरण बरामद हुए है।
Comment Now