तीन विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों के लिए अब सिर्फ पांच दिन शेष हैं। पहले दिन 9 अक्टूबर को एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ था। पिछले विधानसभा चुनाव में तीनों विधानसभाओं में 60 प्रत्याशियों ने नामांकन फाॅर्म भरे थे।
इनमें सर्वाधिक 27 प्रत्याशी ग्वालियर विस से थे, वहीं सबसे कम 19 प्रत्याशी डबरा से। इसी तरह ग्वालियर पूर्व से 19 प्रत्याशियों ने नामांकन फाॅर्म भरे थे। सुरक्षा कारणों से 16 अक्टूबर तक आम आदमी का कलेक्टोरेट में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक ग्वालियर विधानसभा के लिए कलेक्टोरेट में पहली मंजिल के कमरा नंबर 208 में नामांकन की व्यवस्था की गई है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर अपराह्न 3 बजे तक चलेगी।
Comment Now