Sunday, 25th May 2025

लोगों को मिलेगी बिजली की समस्या से निजात:नए व पुराने शहर में गैस इंसुलेटेड दाे नए बिजली के सब स्टेशन चालू

Mon, Oct 12, 2020 2:47 PM

  • इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत यह ये दाेनाें इनडाेर सब स्टेशन बनाए गए हैं
 

ई-4 अरेरा कॉलाेनी, 1100 क्वार्टर्स से लेकर मनीषा मार्केट के रहवासी क्षेत्राें और चाैक बाजार, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, इतवारा, दुर्गा चाैक, तलैया समेत आसपास के व्यावसायिक इलाकाें काे बिजली समस्या से निजात मिलेगी। इन इलाकाें में वाेल्टेज कम या ज्यादा हाेने, हर कभी बिजली गुल हाेने जैसी समस्या से रहवासी एवं व्यापारी अब परेशान नहीं हाेंगे। वजह यह है कि बिजली कंपनी ने नए शहर में ई-4 अरेरा कॉलाेनी और पुराने शहर में काेतवाली में बनाए गए गैस इंसुलेटेड सब स्टेशनाें काे चालू कर दिया है।

कंपनी ने इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत यह ये दाेनाें इनडाेर सब स्टेशन बनाए हैं। कंपनी के डीजीएम एमपी सिद्दीकी ने बताया कि नए फीडर निकालने से पुराने फीडराें की लंबाई कम हाेती है। इसके कारण माैजूदा फीडराें का लाेड नए फीडराें पर विभाजित हाेगा। फीडराें की लंबाई कम हाेने से लाेड नहीं बढ़ेगा। इससे वाेल्टेज भी कम ज्यादा नहीं हाेगा।

अरेरा कॉलोनी... नए फीडर

  • 1100 क्वार्टर्स, स्टेट बैंक चाैराहा, राजा भाेज स्कूल, देवयानी- कैंपियन स्कूल, हाेटल मैनेजमेंट-शाहपुरा।
  • काेतवाली सब स्टेशन से निकाले नए फीडर... यूनानी शफाखाना, चाैक, इब्राहिमपुरा, मछली मार्केट और बुधवारा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery