Sunday, 25th May 2025

ज्यादा हुआ नुकसान:रात में कटवाया सोयाबीन, 5 एकड़ में तीन क्विंटल निकला तो किसान ने लगाई फांसी

Mon, Oct 12, 2020 2:45 PM

  • मृतक किसान पर साहूकार का 90 हजार और बैंक की केसीसी का भी कर्ज था
 

सोयाबीन की फसल खराब होने और कर्ज के बोझ तले दबे सुनहेरा गांव के किसान कृष्ण मुरारी उर्फ पप्पू लोधी ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस किसान ने रात में हार्वेस्टर से अपने पांच एकड़ के खेत से सोयाबीन कटवाया था, लेकिन उसमें उम्मीद के मुताबिक सोयाबीन नहीं निकला तो वह तनाव मे आ गया था। इस किसान पर बैंकों के अलावा साहूकारों भी कर्ज था।

मृतक किसान के भाई गजराज सिंह लोधी ने बताया कि उसके भाई कृष्ण मुरारी उर्फ पप्पू लोधी के पास 5 एकड़ जमीन है, जिसमें उसने सोयाबीन की फसल बोई थी, जिससे उसने रात में हार्वेस्टर से कटवाया था। कटाई के बाद तीन क्विंटल सोयाबीन निकला है, जिससे देखकर उसका भाई मानसिक तनाव मे आ गया और उसने घर पर आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 6 दिन पहले भी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और किसान ने गोली मारकर आत्महत्या की थी।

गांव में मातम, पत्नी बोली अब उसका क्या होगा
मृतक का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर किया गया। घटना के बाद से उसकी पत्नी रेवती बाई का रो-रो कर बुरा हाल है, वह सिर्फ यही कह रही थी कि अब उसका और बच्चों का क्या होगा। इस दौरान वह कई बार बेहोश भी हो गई। मृतक किसान के तीन बेटे है, जिसमें बड़ा बेटा युवराज 15 साल का है, उसके बाद टीकाराम और सबसे छोटा बेटा 8 वर्ष का अनुज है। उनका भी रो-रो कर बुरा हाल है।
तहसीलदार को भेजकर करा रहे जांच
एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने बताया कि सुनहेरा गांव में किसान द्वारा आत्म हत्या करने की जानकारी मिली है, वहां पर तहसीलदार को भेजकर मामले की जांच करवा रहे है। वहीं बेगमगंज थाना प्रभारी इंद्राज सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बारिश और कीट से दो लाख हेक्टेयर फसलों को नुकसान, किसान चलवा रहे रोटावेटर

जिलेभर में बारिश और कीट व्याधि से करीब दो लाख हेक्टेयर की फसलों को नुकसान पहुंचा है। सोयाबीन की फसल में 80 से लेकर 100 फीसदी तक नुकसान हुआ है। यहीं कारण है कि जिले के किसान सोयाबीन की फसल कटवाने की जगह उसे हंकवा कर नष्ट कर रहे है। जिलेभर में बाढ़ और बारिश से करीब 2 अरब 47 करोड़ 90 लाख रुपए की 55176.12 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 5 अरब 34 करोड़ 74 लाख रुपए मूल्य की 132077 हेक्टेयर की फसलों को कीट व्याधि से नुकसान पहुंचा है।

5 एकड़ में बोया था ढाई क्विंटल सोयाबीन
मृतक किसान के भाई गजराज सिंह ने बताया कि उसके भाई ने 5 एकड़ के खेत में ढ़ाई क्विंटल सोयाबीन बोया था, जो कटवाई के बाद सिर्फ तीन क्विंटल ही निकला है। सोयाबीन को साफ किया जाएगा, तो वह दो क्विंटल ही बचेगा। उसके भाई ने किसी साहूकार से ₹90000 कर्ज ले रखा था। बैंक की केसीसी पर भी कर्ज है। बैंक का कर्ज कितना था, यह उसे पता नहीं है।

मां जगाने पहुंची तो पता चला बेटे ने लगा ली फांसी
सुनेहरा निवासी 40 वर्षीय किसान कृष्णमुरारी उर्फ पप्पू लोधी ने रात भर हार्वेस्टर से फसल कटवाई थी, जो सुबह घर पर आया और अपने कमरे में जाकर सो गया। सुबह 8 बजे जब उसकी मां चाय पीने के लिए जगाने के लिए पहुंची। उसने कई बार आवाज लगाई, लेकिन बेटे ने कोई न तो उत्तर दिया और न ही दरवाजा खोला। यह पता चलते ही उसके परिजन वहां पर एकत्रित हो गए, इसके बाद दरवाजे को तोड़कर अंदर देखा तो वह पप्पू लोधी फांसी पर लटका हुआ था। इसके बाद जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को उतारकर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

6 दिन पहले व्यवसायी ने भी की थी आत्महत्या
किसान की खुदकुशी का यह दूसरा मामला है। छह दिन पहले ट्रांसपोर्ट व्यापारी एवं किसान ने अपने खेत पर देशी कट्टे से अपने आपको को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में घाटा होने और फसलें खराब होने से वह तनाव में आ गया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery