एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारे सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया के जरिए अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं विकास गुप्ता जिन्होंने हाल ही में सुशांत की मौत को मर्डर बताते हुए कई सारे ट्वीट किए थे। अब प्रोड्यूसर विकास का दावा है कि सुशांत की मौत पर सवाल उठाने के कारण उनके ट्विटर अकाउंट को लगातार रिपोर्ट किया जा रहा है जिससे उन्हें रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद हो चुका है।
विकास गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद होने पर इसकी शिकायत की है। प्रोड्यूसर ने लिखा, 'मेरा ट्विटर अकाउंट पर हमला किया जा रहा है और इंस्टाग्राम में इससे भी बड़ी समस्या है। मेरा इंस्टाग्राम लॉस्ट ब्वॉय जर्नी बंद कर दिया गया है। प्लीज मेरी नई आई डी को फॉलो करें। मुझे इसके लिए शुभकामनाएं दें। बहुत सारे प्यार और शुभकामना की जरूरत है'।
विकास का कहना है कि सुशांत को लेकर पोस्ट करने के कारण कुछ लोग लगातार उनके अकाउंट को रिपोर्ट कर रहे हैं जिससे उनका अकाउंट वैरिफिकेशन मांग रहा है। इस बात पर ट्विटर को शिकायत करते हुए विकास ने लिखा था, 'डियर ट्विटर मेरे फॉलोवर्स को कहा जा रहा है कि मेरा अकाउंट कुछ समय के लिए प्रतिबंधित है। लॉग-इन करने के लिए मुझे ये साबित करना होगा कि ये फेक अकाउंट नहीं है। इसमें 3 लाख 59 फॉलोवर्स हैं। क्या आप इसे समझने में मदद कर सकते हैं। क्या सुशांत के लिए सच्चाई की मांग करने से में बोट (प्रोग्राम किया हुआ सोशल मीडिया यूजर) बनाता है'।
विकास गुप्ता एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त थे। विकास सुशांत के डेब्यू शो किस देश में है मेरा दिल के क्रिएटिव डायरेक्टर थे जहां से दोनों की दोस्ती हो गई। बिग बॉस 11 में आ चुके विकास गुप्ता को बिग बॉस 12 के बाद इस सीजन भी बुलाया जाने वाला था हालांकि बाद में किसी कारण उनका नाम एक्स कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से हटा दिया गया।
Comment Now