Sunday, 25th May 2025

उपचुनाव में प्रत्याशियों की मुश्किल बढ़ी:मास्क, सैनिटाइजर का खर्च जुड़ेगा प्रत्याशी के खाते में; एन-95 के 150 और सैनिटाइजर के 40 रुपए तय; खर्च सीमा वही 28 लाख

Sat, Oct 10, 2020 2:39 PM

  • कट चाय 5 रुपए, पोहा-कचौरी के 7-7 रुपए; पीपीई किट पहनी तो 300 रुपए जोड़े जाएंगे
 

 कोरोना काल का उपचुनाव उम्मीदवारों के लिए विपक्षी प्रत्याशी के साथ नियम-कायदों के लिहाज से मुश्किल बन गया है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है और वह पहले की तरह 28 लाख रुपए ही रहेगा, लेकिन अब राजनीतिक रैली व सभा में मास्क, सैनिटाइजर का खर्च उम्मीदवार के खाते में जुड़ेगा। नए नियमों के तहत अगर एन-95 मास्क लगाया तो खाते में 95 से 150 रुपए और सैनिटाइजर का उपयोग किया तो 35 से 40 रुपए जुड़ेंगे।

पीपीई किट पहनी तो 300 रु. जोड़े जाएंगे

 
 

 

 
 
 

 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery