Saturday, 24th May 2025

बंगाल में पुलिस कार्रवाई से बिगड़ा माहौल:पुलिस कार्रवाई में सिख की पगड़ी गिरने से विवाद हुआ, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा- हमारा इरादा धार्मिक भावनाएं आहत करने का नहीं था

Sat, Oct 10, 2020 2:31 PM

  • सिख व्यक्ति की पहचान बलविंदर सिंह के तौर पर हुई है, वे पूर्व सैनिक हैं और फिलहाल भाजपा नेता प्रियांगू पांडे के सिक्योरिटी ऑफिसर हैं
  • भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, तेजिंदर सिंह बग्गा, बाबुल सुप्रियो और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की
 

कोलकाता में भाजपा की मेगा रैली के दौरान एक सिख की पगड़ी गिरने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में विवाद शुरू हो गया है। भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस पर सिखों की धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाया है।

वहीं, पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए कहा- हम सिर्फ सिख व्यक्ति के पास मौजूद पिस्टल को कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उसकी पगड़ी गिर गई। हमारा धार्मिक भावनाएं आहत करने का इरादा नहीं था। गिरफ्तारी से पहले हमने उसे पगड़ी दोबारा पहनने को भी कहा था।

दरअसल, शुक्रवार को इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें कोलकाता पुलिस एक सिख की पिटाई करती नजर आ रही है। इस दौरान सिख व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है। उसकी पगड़ी खुल जाती है। इसके बावजूद पुलिस उसे पीटना जारी रखती है। इस सिख व्यक्ति का नाम बलविंदर सिंह बताया जा रहा है। वह पूर्व सैनिक हैं। फिलहाल भाजपा नेता प्रियांगू पांडेय के सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम करते हैं।

 

भाजपा नेताओं और क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वीडियो ट्वीट किया

बलविंदर सिंह पर कोलकाता पुलिस की कार्रवाई का वीडियो भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, तेजिंदर सिंह बग्गा और बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की। भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सिख युवक से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery