Saturday, 24th May 2025

सुरक्षा का ध्यान:रेल कर्मियों को दी फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग

Sat, Oct 10, 2020 2:25 PM

  • ट्रेन चलने के दौरान या स्टेशन में होने वाली घटनाओं से निपटने की तैयारी
 

रेलवे स्टेशन दुर्ग, विद्युत लोको शेड भिलाई और कोचिंग डिपो दुर्ग में कर्मचारियों को फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आग से बचने के तरीके बताए गए। साथ ही आग बुझाने वाली मशीन चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के संरक्षा विभाग एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट रांची की ओर से दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 से 9 अक्टूबर तक मंडल के विभिन्न स्टेशनों और डिपो में हुआ। इसमें कर्मचारियों और अधिकारियों को फायर सेफ्टी के संबंध में जानकारी दी गई। रोकथाम के उपाय बताए गए। इस संबंध में आवश्यक जानकारियां दी गईं। टीम के सदस्यों ने सेफ्टी विभाग के संरक्षा सलाहकार एवं संबंधित यूनिट इंचार्ज, अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति में फायर सेफ्टी ऑडिट किया। इस कार्यक्रम में स्टेशन और ट्रेन की सुरक्षा के लिए भी जानकारी दी गई।

इससे पहले हो चुका है ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम
कमियों का विश्लेषण किया और फायर सेफ्टी के लिए टीम की सुझाव अनुसार उचित कार्यवाही करने के लिए कदम उठाने कहा। इससे पहले ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम भी हुआ था। इसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन, सभी शाखाओं के अधिकारी, सुपरवाइजर और कर्मचारी शामिल हुए। रेलवे ने ट्रेन की सुरक्षा और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए यह जरूरी कदम उठाएं हैं। आगे भी इसी तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रम रेलवे कर्मियों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery