Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ में कोरोना:प्रदेश में कोरोना से 38 मौत, जगदलपुर विधायक भी संक्रमित, 2958 नए पाॅजिटिव मिले

Sat, Oct 10, 2020 2:23 PM

  • रायपुर में 10 की मौत, 336 संक्रमित; रिकवरी रेट करीब 80%
 

प्रदेश में शुक्रवार को रायपुर में 336 समेत प्रदेश में 2958 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 3 दिन पहले बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल और गुरुवार को कांकेर एसपी की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई थी। प्रदेश में कोरोना से शुक्रवार को 38 मौतें हुई हैं, जिनमें 10 रायपुर के हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से अब प्रदेश में स्वस्थ होने की दर यानी रिकवरी रेट 79.18 प्रतिशत से अधिक हो गया है। तकरीबन महीनेभर पहले यह 50 प्रतिशत से भी नीचे चला गया था। प्रदेश में अब तक कोरोना से 1197 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें 483 रायपुर के थे। पॉजिटिव केस 137572 है, जबकि 28734 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या 36877 है और अब तक 26866 स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अस्पताल व होम आइसोलेशन मिलाकर 108935 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से 2800 से 2900 के बीच तथा रायपुर में 300 से 400 के बीच कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। पिछले 15 दिनों से प्रदेश में 3000 से कम व रायपुर में 500 से कम मरीज मिल रहे हैं। रायपुर में मरीजों की संख्या जरूर कम हुई है, लेकिन दूसरे जिलों में बढ़ी है। कई ग्रामीण इलाकों के जिलों में जहां 2 अंकों में मरीज मिल रहे थे, वहां अब 3 अंकों में मरीजों की संख्या पहुंच गई है। यही कारण है कि प्रदेश में मरीजों की संख्या में खास कमी नहीं आई है, और एक्टिव के भी 28 हजार से ऊपर ही हैं।

स्वस्थ होने वाले 65% मरीज होम आइसोलेशन वाले
मरीजों की संख्या में मामूली कमी और होम आइसोलेशन की वजह से स्वस्थ होने की दर यानी रिकवरी रेट जरूर 79 फीसदी के आसपास पहुंचा है। दरअसल अभी रोजाना जितने मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, उनमें दो-तिहाई यानी 65 प्रतिशत से ज्यादा होम आइसोलेशन वाले हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या एक-तिहाई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में रिकवरी दर 80 फीसदी से ऊपर जा सकती है।

देश में 13 लेकिन प्रदेश में 20 प्रतिशत एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 20.4 फीसदी है, जो कि देश के एक्टिव केस से 7 फीसदी ज्यादा है। प्रदेश में मृत्यु दर भी 0.8 से बढ़कर 0.9 फीसदी हो गई है। जबकि मरीजों की वृद्धि दर 2.1 फीसदी है। प्रदेश में 10 लाख लोगों में 44092 सैंपल लिए जा रहे हैं। दूसरी ओर देश में मृत्यु दर 1.5 फीसदी है और मरीजों की वृद्धि दर 1.1 फीसदी है। यानी छत्तीसगढ़ में मृत्यु दर तो कम है लेकिन एक्टिव केस व मरीजों की वृद्धि दर देश से ज्यादा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery